ब्राज़ील: जंगल की आग से उजड़ा जिनका दयार

ब्राज़ील+आग+पर्यावरण

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, माटो ग्रासो प्रांत में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते हुए

ब्राज़ील के पैंटनल वैटलेंड्स (आर्द्रभूमि) में सिर्फ़ इस साल ही 15 हज़ार बार आग लग चुकी है जिसकी वजह से भारी बर्बादी हुई है.

एक तरह से ऐसा नुक़सान पूरे विश्व के पर्यावरण का नुक़सान है.

ब्राज़ील के नैशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल तिगुनी बार आग लगी है.

नमी या दलदली भूमि वाले क्षेत्र को आर्द्रभूमि या वेटलैंड कहा जाता है.

आर्द्रभूमि जल को प्रदूषण से मुक्त बनाती है. यहां बायोडाइवर्सिटी बहुत होती है.

ब्राज़ील+आग+पर्यावरण

इमेज स्रोत, Shutterstock

वेटलैंड्स बाढ़ के दौरान जल को अवशोषित कर लेते हैं. जिससे रिहाइशी इलाक़े जलमग्न होने से बच जाते हैं.

वेटलैंड्स पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान देते हैं. वहां उपयोगी वनस्पतियाँ और कई तरह के जानवर पाए जाते हैं.

इन तस्वीरों में देखिए कि आग से वैटलेंड्स को कितना नुक़सान हुआ.

ब्राज़ील+आग+पर्यावरण

इमेज स्रोत, Reuters

पिछले साल इतने ही वक़्त तक 5 हज़ार 109 बार आग लगी थी, इस साल अब तक 15 हज़ार 756 बार आग लग चुकी है.

ब्राज़ील के नैशनल सेटंर फ़ॉर प्रिवेंशन ऑफ़ फॉरेस्ट फायर ने बताया कि 2020 में 29 लाख हेक्टेयर जंगल जल चुका है.

वहां के कुछ प्रातों में इमरजेंसी तक लगा दी गई है.

ब्राज़ील+आग+पर्यावरण

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, आग की वजह से नदी और आस-पास के इलाक़े को भी नुक़सान पहुंचा

ब्राज़ील के पर्यावरण मंत्री रिकार्डो सेलेस ने कहा कि आग बहुत ज़्यादा फैली है.

राष्ट्रपति बोलसेनारो का कहना है कि पैलंटल और अमेज़न के जंगलों में आग को लेकर सरकार की आलोचना असंगत है.

ब्राज़ील+आग+पर्यावरण

इमेज स्रोत, EPA

इस जगह जगुआर, कपुचिन बंदर, हरे एनाकोंडा और हज़ारों पौधों की प्रजातियां पाई जाती है.

ब्राज़ील+आग+पर्यावरण

इमेज स्रोत, EPA

शुष्क मौसम में ब्राज़ील के जंगलों में अक्सर आग लगती है लेकिन कई बार किसान या पशुपालक भी ज़मीन साफ़ करने के लिए लगा देते हैं.

ब्राज़ील+आग+पर्यावरण

इमेज स्रोत, Shutterstock

इमेज कैप्शन, जंगल के बीच बनी एक इमारत पूरी तरह से जल गई
ब्राज़ील+आग+पर्यावरण

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, आग से क़ीमन जानवर की मौत
ब्राज़ील+आग+पर्यावरण

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, धुएं वे पूरा पैंटनल भर गया
ब्राज़ील+आग+पर्यावरण

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, कोआटी नाम के जानवर का झुलसा हुआ पांव
ब्राज़ील+आग+पर्यावरण

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, कछुए का जला हुआ शैल
ब्राज़ील+आग+पर्यावरण

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, आग से प्रभावित एक हिरण की देखभाल करते डॉक्टर

विशेषज्ञों का कहना है कि अभी ये गिनना असंभव है कि आग में कितने जानवरों की मौत हुई लेकिन नुक़सान बहुत बड़ा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)