चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चेतावनीः 'मुश्किल दौर आ रहा

चीन

इमेज स्रोत, Getty Images

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चेतावनी दी है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 'मुश्किल भरे बदलावों' के दौर से गुजर रही है और यह बाहर के बाज़ार में उसके जोखिम को बढ़ा रहा है.

उन्होंने कहा कि नीति निर्माताओं को वृद्धि दर बढ़ाते रहने के लिए घरेलू मांग पर अपना भरोसा बढ़ाना होगा. शी जिनपिंग सोमवार को एक सेमीनार की अध्यक्षता कर रहे थे जिसमें उन्होंने ये बात कही है.

इस सेमिनार में नीति सलाहकार और सरकार के अर्थशास्त्रियों ने हिस्सा लिया. इसमें दीर्घकालीन आर्थिक प्रवृत्ति पर 14वें पंचवर्षीय योजना के मद्देनज़र चर्चाएं हुईं.

अगले साल सालाना संसदीय बैठक में पंचवर्षीय आर्थिक योजानओं का ये ब्लूप्रिंट पेश किया जा सकता है.

वीडियो कैप्शन, वुहानः चीन का वो शहर, जो ख़ामोशी में डूबा है...

जिनपिंग ने 'मुश्किल बदलावों भरे दौर' के लिए तैयार रहने की सलाह देते हुए कहा कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में संरक्षणवाद को बढ़ावा मिल रहा है और इसने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है और आपूर्ति चेन टूट गई हैं.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़ शी जिनपिंग ने कहा है कि, "आने वाले समय में हम बाहर ज़्यादा से ज़्यादा विपरीत परिस्थितियों का सामना करेंगे और हमें नए जोखिमों और चुनौतियां का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए."

जिनपिंग ने कहा है कि घरेलू बाज़ार का देश की अर्थव्यवस्था में दख़ल बढ़ने वाला है और वो आगे चीन की अर्थव्यवस्था को खोलने को लेकर संकल्पित हैं.

उन्होंने अमरीका और चीन के बीच बढ़ते तनाव का ज़िक्र किए बिना यह इशारा किया कि चीन अमरीका के साथ मतभेदों को सुलझाने को लेकर इच्छुक है.

ट्रंप और जिनपिंग

इमेज स्रोत, Press Eye

उन्होंने कहा, "हमें सभी देशों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग करना चाहिए जो हमारे साथ सहयोग करने को तैयार है. संयुक्त राज्य अमरीका के राज्यों और उद्यमियों के साथ भी."

संयुक्त राज्य अमरीका और चीन के बीच दो सालों से तनावपूर्ण रिश्ते हैं. इन दोनों महाशक्तियों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों का असर क्षेत्र में दूसरे देशों पर भी पड़ा है.

अमरीका ने हॉन्ग कॉन्ग में सुरक्षा कार्रवाइयों से जुड़ी कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इसके अलावा अमरीका ने चीनी वीडियो एप टिकटॉप पर भी पाबंदी लगाई है.

अमरीका ने ह्यूस्टन में हाल के महीनों में चीन के वाणिज्य दूतावासों को भी बंद किया है.

शी जिनपिंग ने अपने संबोधन में तकनीक के नए प्रारूपों पर जोर देने के महत्व पर भी बात कही है.

उन्होंने कहा कि चीन को तकीनीकी क्षेत्रों में जल्द से जल्द कामयाबियां हासिल करनी होंगी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)