हॉन्ग कॉन्ग के बहाने फिर अमरीका ने साधा चीन पर निशाना

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका ने हॉन्ग कॉन्ग के साथ प्रत्यर्पण संधि को स्थगित कर दिया है. चीन ने हॉन्ग कॉन्ग पर जो विवादित राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून लागू किया है, उसके विरोध में अमरीका ने ये क़दम उठाया है.
बुधवार को अमरीका ने हॉन्ग कॉन्ग के साथ तीन द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित किया, जिनमें प्रत्यर्पण संधि एक है.
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून ने ''हॉन्ग कॉन्ग के लोगों की आज़ादी को कुचल दिया है.''
पिछले महीने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हॉन्ग कॉन्ग के साथ विशेष व्यापारिक और राजनयिक संबंध को भी ख़त्म कर दिया था.
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा, ''चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने हॉन्ग कॉन्ग के लोगों की आज़ादी और स्वायत्तता को कुचलने का फ़ैसला किया है.''
अमरीका के इस नए फ़ैसले पर चीन ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, हालाँकि इसकी उसकी उम्मीद की जा रही है क्योंकि चीन के इस नए सुरक्षा क़ानून के कारण अमरीका ने कई कठोर क़दम उठाए हैं.

इमेज स्रोत, iSAAC LAWRENCE/AFP
अमरीका के नए क़दम क्या हैं?
अमरीका ने हॉन्ग कॉन्ग के ख़िलाफ़ कई कड़े क़दम उठाए हैं.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टेगस ने एक बयान जारी कर कहा, "भगोड़े अपराधियों का आत्मसमर्पण, सज़ायाफ़्ता मुजरिमों का स्थानांतरण और जहाज़ों के अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन से होने वाली आमदनी में कर की छूट के मामले में अमरीका ने क़दम उठाए हैं."

इमेज स्रोत, Reuters
कर में छूट को ख़त्म करने से हॉन्ग कॉन्ग की कंपनियों को बहुत नुक़सान हो सकता है, क्योंकि बहुत सारी कंपनियाँ अमरीका की तरफ़ से कर में छूट पर निर्भर करती हैं.
ब्रिटेन, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने भी हाल के हफ़्तों में हॉन्ग कॉन्ग के साथ प्रत्यर्पण संधि को स्थगित कर दिया है.
इस महीने के शुरू में ट्रंप प्रशासन ने हॉन्ग कॉन्ग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम और हॉन्ग कॉन्ग तथा चीन के 10 वरिष्ठ अधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया था.
बुधवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने हॉन्ग कॉन्ग के मीडिया मुग़ल जिमी लाइ की बहुत तारीफ़ की थी, जिन्हें नए राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत पिछले हफ़्ते हिरासत में लिया गया था.
ट्रंप ने चीन को नाराज़ करने वाले शब्दों का इस्तेमाल करते हुए, 71 साल के जिमी लाइ को पिछले साल हुए विरोध प्रदर्शन का समर्थक, लोकतंत्र समर्थक आंदोलन की एक प्रमुख आवाज़ और 'बहादुर इंसान' क़रार दिया था.

इमेज स्रोत, Reuters
हॉन्ग कॉन्ग के लिएनए सुरक्षा क़ानून का अर्थ
अमरीका का कहना है कि नया सुरक्षा क़ानून हॉन्ग कॉन्ग की उन आज़ादियों के लिए ख़तरा है, जिसकी उसे हैंडओवर समझौते के समय गारंटी दी गई थी.
हॉन्ग कॉन्ग पहले ब्रिटेन की एक कॉलोनी थी जिसे 1997 में एक समझौते के तहत चीन के हवाले किया गया था लेकिन उस समझौते में हॉन्ग कॉन्ग को विशेष दर्जा दिया गया था.
नए सुरक्षा क़ानून में चीन की सरकार की आलोचना को ग़ैर-क़ानूनी क़रार दिया गया है और 1997 के बाद से हॉन्ग कॉन्ग के राजनीतिक फ़लक पर किया जाने वाला सबसे बड़ा बदलाव है.
चीन के इस नए क़ानून के आलोचकों का कहना है कि यह क़ानून विरोध करने और बोलने की आज़ादी को ख़त्म कर देता है. लेकिन चीन का कहना है कि नया क़ानून एक साल से चल रहे अशांति को दूर करने और स्थिरता को बहाल करने में मदद करेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














