जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत: पुलिस थाने बंद करने से क्या अमरीकियों का ग़ुस्सा कम होगा

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत

इमेज स्रोत, REUTERS/Joshua Roberts

जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत को लेकर अमरीका में जारी विरोध प्रदर्शन थमते नहीं दिख रहे हैं.

अब मिनियापोलिस शहर की सिटी काउंसिल ने लोगों का ग़ुस्सा कम करने के लिए स्थानीय पुलिस विभाग को भंग करने की बात कही है.

अफ्ऱीकी मूल के अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत के बाद अमरीका में विरोध प्रदर्शनों की जिस तरह से आग भड़की है, उस मद्देनज़र मिनियापोलिस सिटी काउंसिल के इस बयान को एक अहम क़दम के तौर पर देखा जा रहा है.

सिटी काउंसिल के 13 में से नौ काउंसलर ने कहा है कि सार्वजनिक सुरक्षा का एक नया मॉडल बनाया जाएगा.

इस शहर की पुलिस को नस्लवादी रवैया रखने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है.

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत

इमेज स्रोत, MARTIN OUELLET-DIOTTE/AFP via Getty Images

पुलिस की बर्बरता और नस्लवाद का मुद्दा

मिनियापोलिस शहर के मेयर जैकब ने काउंसिल में आए इस प्रस्ताव का विरोध किया. हालांकि, इस विरोध के लिए लोगों ने उनकी आलोचना भी की.

बहुत से लोग लंबे समय से पुलिस विभाग के ख़त्म किए जाने की मांग करते रहे हैं. ऐसे लोग इस क़दम को एक बड़े बदलाव के तौर पर देख रहे हैं.

मिनियापोलिस में जॉर्ज फ़्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पुलिस की बर्बरता और नस्लवाद के मुद्दे को लेकर अमरीका के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

हालांकि अब विरोध प्रदर्शनों में थोड़ा ठहराव देखा जा रहा है और सुरक्षा के लिए एहतियाती तौर पर उठाये गए क़दमों में भी ढील दी जा रही है.

सोमवार को ह्यूस्टन में जॉर्ज फ़्लॉयड का पार्थिव शरीर आम लोगों के देखने तक के लिए रखा जाएगा, जहां माना जा रहा है कि हज़ारों लोग इकट्ठे हो सकते हैं.

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत

इमेज स्रोत, EPA/CJ GUNTHER

सेकेंड डिग्री मर्डर का आरोप

मिनियापोलिस शिफ़्ट होने से पहले जॉर्ज फ़्लॉयड ह्यूस्टन में रहा करते थे. मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

46 वर्षीय जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत के वीडियो, जिसमें एक गोरा पुलिस अधिकारी अपने घुटने से उनकी गर्दन दबाए हुए था, वीडियो सामने आने के बाद दुनिया भर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया था.

इस वीडियो में गोरा पुलिस अफ़सर ने लगभग नौ मिनट तक अफ्ऱीकी मूल के अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ़्लॉयड की गर्दन को दबाए रखा था, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

ऑफ़िसर डेरेक शॉविन को नौकरी से निकाल दिया गया है और उन पर सेकेंड डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है.

सोमवार को पहली बार डेरेक की कोर्ट में पेशी होनी है. घटना स्थल पर डेरेक के साथ मौजूद तीन अन्य अधिकारियों को भी नौकरी से निकाल दिया गया है. इन अफ़सरों पर अपराध में साथ देने और उकसाने का आरोप लगाया गया है.

George Floyd and archive still

इमेज स्रोत, Getty Images

मिनियापोलिस नगर परिषद के सदस्यों ने क्या कहा?

नगर परिषद के नौ सदस्यों ने रविवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को एक बयान पढ़कर सुनाया.

उनका नेतृत्व कर रहीं सिटी काउंसिल की अध्यक्ष लीसा बेंडर ने पढ़ा, "हम यहाँ हैं क्योंकि मिनियापोलिस में और अमरीका के अन्य शहरों में यह स्पष्ट हो चुका है कि पुलिसिंग और सार्वजनिक सुरक्षा की हमारी मौजूदा प्रणाली हमारे समुदायों को सुरक्षित नहीं रख रही है."

उन्होंने कहा, "प्रगतिशील सुधारों को लेकर हमारे प्रयास विफल रहे हैं." यह कहते हुए कि "वह पुलिस फ़ंडिंग को समुदाय आधारित रणनीतियों में बदलने का प्रयास करेंगी." बेंडर ने कहा कि "जो बदलाव होने चाहिए उनके विवरण पर एक बड़ी चर्चा की आवश्यकता है."

इस बीच काउंसलर अलोंद्रा कैनो ने ट्वीट किया कि काउंसिल में वीटो-प्रूफ़ बहुमत ने इस पर सहमति व्यक्त की थी कि शहर का पुलिस विभाग सुधार योग्य नहीं था और हम वर्तमान पुलिस व्यवस्था को समाप्त करने जा रहे हैं.

पिछले सप्ताह, मिनेसोटा ने मिनियापोलिस पुलिस विभाग के नागरिक अधिकारों की जाँच शुरू की थी जिसमें गवर्नर टिम वॉल्ज़ ने कहा था कि वो सिस्टम के भीतर तक फैले नस्लवाद को जड़ से निकालना चाहते थे.

बाद में नगर परिषद ने पुलिसिंग से संबंधित कई बदलावों के लिए मतदान किया जिसमें 'पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों की गर्दन दबाने' पर प्रतिबंध शामिल था.

वीडियो कैप्शन, जॉर्ज फ़्लायड: प्रदर्शनों के दौरान जब दिखा गज़ब का समर्थन

क्या प्रतिक्रिया हुई?

मिनियापोलिस में पुलिसिंग से संबंधित सुधारों का जो प्लान बना है, उसे लेकर पूरे अमरीका में एक लंबी और जटिल बहस होने की संभावना है.

लेकिन एक नई प्रणाली को स्थापित होने में शायद महीनों का वक़्त लगेगा, और महापौर के विरोध के कारण ऐसा हो भी पाएगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है.

घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए, मिनेसोटा के 'ब्लैक विज़न ग्रुप' नामक कैंपेन की निदेशक कैंडेस मॉन्टगोमरी ने कहा, "हमें यहाँ तक पहुँचने के लिए इतनी मौतों का इंतज़ार नहीं करना चाहिए था. हम हथियारों के बिना सुरक्षित हैं. हमें काले लोगों का शिकार करने वाले पुलिस के असंख्य गश्ती दलों की ज़रूरत नहीं है."

उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को डेमोक्रेट्स पुलिस सुधारों के लिए एक व्यापक क़ानून का मसौदा अमरीकी संसद में पेश कर सकते हैं.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन
हेल्पलाइन
कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)