पाकिस्तानी अख़बार का दावा, भारत के जासूसी ड्रोन को मार गिराया- उर्दू प्रेस रिव्यू

पाकिस्तान में कोरोना वायरस

इमेज स्रोत, EPA/REHAN KHAN

    • Author, इक़बाल अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते कोरोना वायरस के अलावा भारत-पाकिस्तान के बीच बयानबाज़ी से जुड़ी ख़बरें सबसे ज़्यादा सुर्ख़ियों में रहीं.

कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में क़रीब 60 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और क़रीब तीन लाख 65 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.

पाकिस्तान में अब तक 68,248 हज़ार से ज़्यादा लोग इस वायरस से बीमार हुए हैं और 1,443 लोग मारे जा चुके हैं. सबसे ज़्यादा 432 लोग ख़ैबर पख़्तूख़्वाह में मारे गए हैं. लेकिन संक्रमण के मामले में सिंध में सबसे ज़्यादा 27307 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.

उसके बाद पंजाब में 24,104, ख़ैबर पख़्तूख़्वाह में 9,540, बलोचिस्तान में 4,087, गिलगित बल्तिस्तान में 678 और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में 234 कोरोना संक्रमित हैं.

सोमवार को होगा फ़ैसला

पाकिस्तान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अख़बार 'जंग' ने लिखा है, "पाकिस्तान में कोरोना की सूरत-ए-हाल संगीन."

अख़बार 'दुनिया' ने भी सुर्ख़ी लगाई है, "पाकिस्तान मे कोरोना ख़तरनाक हदों को छूने लगा है."

शुक्रवार को पाकिस्तान में चार डॉक्टरों समेत कुल 96 लोगों की मौत हो गई जो कोरोना से एक दिन में अब तक हुई सबसे ज़्यादा मौत है.

अख़बार 'जंग' के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सोमवार को कोरोना की राष्ट्रीय सलाहकार कमेटी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में इमरान ख़ान इस बात का फ़ैसला करेंगे कि लॉकडाउन को और सख़्त किया जाए या इसमें ढील दी जाए.

लेकिन सोमवार को होने वाली प्रधानमंत्री की बैठक से पहले ही पाकिस्तान में लॉकडाउन में कई तरह की ढील दी जा रही है.

पाकिस्तान में कोरोना वायरस

इमेज स्रोत, NARINDER NANU/AFP via Getty Images

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की इजाज़त

अख़बार 'एक्सप्रेस' के अनुसार एक जून से पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की इजाज़त दे दी है. इस संबंध में आदेश जारी किया जा चुका है. कुछ शर्तों के साथ पाकिस्तान के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों से एक जून से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. घरेलू उड़ानों की संख्या भी बढ़ाने का फ़ैसला किया गया है.

फ़िलहाल पाकिस्तान में केवल 20-25 फ़ीसदी घरेलू उड़ानें काम कर रही हैं लेकिन नए आदेश के बाद एक जून से 40-45 फ़ीसदी घरेलू विमान सेवा बहाल हो जाएगी.

पाकिस्तानी रेलवे ने भी एक जून से रेल सेवा में और इज़ाफ़ा करने का फ़ैसला किया है.

ड्रोन

इमेज स्रोत, Getty Images

एलओसी: पाकिस्तान ने एक और भारतीय जासूस ड्रोन मार गिराया

पाकिस्तान का दावा है कि उसने एक और भारतीय जासूस ड्रोन को मार गिराया है.

अख़बार 'नवा-ए-वक़्त' के अनुसार पाकिस्तान ने 48 घंटे में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी वायु सीमा का उल्लंघन करने वाले एक और भारतीय जासूस ड्रोन को मार गिराया है.

अख़बार ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है कि भारतीय जासूस ड्रोन 700 मीटर तक पाकिस्तानी सीमा में दाख़िल हो गया था जिसे पाकिस्तानी सेना ने मार दिया. इससे पहले 27 मई को भी पाकिस्तानी सेना ने भारत के एक जासूस ड्रोन को मार गिराया था.

अख़बार के अनुसार इमरान ख़ान ने कहा है कि मोदी सरकार पड़ोसी देशों के लिए ख़तरा है. उनका कहना है कि "बांग्लादेश को भारत के विवादित सीएए क़ानून से ख़तरा है, भारत का पाकिस्तान, नेपाल और चीन के साथ सीमा विवाद है."

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, REUTERS/Lim Huey Teng

इमरान ख़ान ने एक बार फिर कहा कि मोदी की फ़ासीवादी सरकार पूरे क्षेत्र की शांति के लिए ख़तरा है.

अख़बार 'दुनिया' के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि भारत ने अगर कोई हिमाक़त की तो पाकिस्तान इसके लिए तैयार है.

क़ुरैशी के अनुसार भारत अपने आक्रामक रवैये के कारण पूरे इलाक़े की शांति और स्थिरता को दांव पर लगा रहा है.

पुलवामा हमला: आदिल डार 2017 से ही भारत की हिरासत में था

पाकिस्तान का दावा है कि पुलवामा हमले के मामले में भारत का एक और झूठ बेनक़ाब हो गया है.

अख़बार 'एक्सप्रेस' ने 'कश्मीर टाइम्स' की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेना ने पुलवामा हमले के ज़िम्मेदार आदिल डार को दो और कश्मीरी नौजवानों के साथ 10 सितंबर 2017 को गिरफ़्तार किया था.

भारतीय सेना

इमेज स्रोत, EPA/FAROOQ KHAN

अख़बार के अनुसार उस समय भारत ने इन तीनों का संबंध हिज़बुल मुजाहिदीन से बताया था. लेकिन पुलवामा हमले के बाद भारत ने उसी आदिल डार को जैश-ए-मोहम्मद का चरमपंथी बता दिया.

अख़बार के अनुसार भारतीय सेना के लेफ़्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने इस बात को स्वीकार किया था कि पुलवामा हमले में भारतीय बारूद का इस्तेमाल किया गया था.

अख़बार के अनुसार कुछ महीने पहले जनरल हुड्डा ने 'न्यूयॉर्क टाइम्स' से बातचीत में ये बातें कही थीं. जनरल हुड्डा के अनुसार पुलवामा हमले में 750 पाउंड बारूद इस्तेमाल किया गया था जो कि कहीं और से लाना संभव नहीं.

अख़बार लिखता है कि जम्मू के चौराहे को चौड़ा करने का काम चल रहा था और पहाड़ को उड़ाने के लिए वहां बारूद रखा गया था. अख़बार ने दावा किया है कि जनरल हुड्डा के अनुसार पुलवामा हमले में इसी बारूद का इस्तेमाल किया गया था.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन
हेल्पलाइन
कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)