इसराइल में चीन के राजदूत 'घर में मृत मिले'

इमेज स्रोत, MVS.GOV.UA
इसराइल में चीन के राजदूत डु वेई की मौत राजधानी तेल अवीव स्थित उनके घर पर हो गई है.
इसराइली मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ 58 वर्षीय डु वेई का शव उनके बिस्तर पर पाया गया. डु वेई की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
इसी साल फ़रवरी में डु वेई की नियुक्ति इसराइल में चीन के राजदूत के तौर पर हुई थी. इससे पहले वे यूक्रेन में चीन के दूत थे.
वे विवाहित थे और उनका एक बेटा भी है. लेकिन माना जा रहा है कि उनका परिवार उनके साथ इसराइल में नहीं रहता है.
वे राजधानी तेल अवीव के उपनगरीय इलाक़े हर्ज़लिया में रहते थे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए इसराइली पुलिस के प्रवक्ता का कहना था कि पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंच गई है और अपना काम कर रही है.
इसराइल के एक न्यूज़ चैनल के मेडिकल सूत्रों के हवाले से कहा है कि फ़िलहाल ऐसे संकेत हैं कि डु वेई की मौत नींद की हालत में हुई थी.
शुक्रवार को चीनी राजदूत के दफ़्तर से अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो पर कड़ी टिप्पणी की गई थी क्योंकि उन्होंने अपने हाल के इसराइली दौरे में कोरोना वायरस से निपटने के मामले में चीन की निंदा की थी.
येरूशलम पोस्ट में छपी चीनी प्रतिक्रिया में कहा गया था कि चीन ने पोम्पियो के बयान को हास्यास्पद बताया और इस बात से इनकार किया कि चीन ने कोरोना वायरस को शुरू में छुपाने की कोशिश की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












