बेकार पड़ी कारें भी हैं ख़ूबसूरत, यक़ीन न हो तो देखिए तस्वीरें

बर्फीले जंगल में बेकार पड़ी नीली कार

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

इमेज कैप्शन, बर्फीले जंगल में बेकार पड़ी नीली कार

जंग-लगी कारों की ख़ूबसूरती को कैमरे में क़ैद करने के लिए फ़ोटोग्राफ़र डीटर क्लाइन ने यूरोप और अमरीका के ग्रामीण इलाक़ों का दौरा किया.

जर्मनी के फ़ोटोग्राफ़र डीटर क्लाइन ने प्रकृति के गोद में वक़्त के साथ बेकार हो गई पुरानी कारों की तस्वीरें लीं.

कार की बोनट को चीर कर बाहर निकला एक पेड़

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

इमेज कैप्शन, प्रकृति की ताकत का अंदाज़ा इसी बात से लगता है कि कार की बोनट को चीर कर एक पेड़ बाहर निकल आया है.
Presentational white space

अपनी यात्रा के दौरान क्लाइन ने जो तस्वीरें लीं उनमें टूटी-फूटी पॉर्शे, जंग-लगी कैडिलैक, वक्त की मार खा चुकी फॉक्सवैगन बीटल और मिलिटरी जीपें शामिल हैं.

जंगल के बीच एक कतार में कई बेकार पड़ी कारें.

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

इमेज कैप्शन, जंगल के बीच एक कतार में कई बेकार पड़ी कारें. ये कभी गुज़रे ज़माने की मंहगे मॉडल हुआ करते थे.

डीटर क्लाइन ने पुरानी सामान्य और क्लासिक कारों की क़रीब 160 तस्वीरें ली हैं. इन तस्वीरों से प्रतीत होता है कि प्रकृति इन मशीनी पुर्ज़ों को अपने भीतर समा रही है

बेकार पड़ी कार के डैशबौर्ड पर काई और घास ने पूरी तरह कब्ज़ा कर लिया है.

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

इमेज कैप्शन, बेकार पड़ी कार के डैशबौर्ड पर काई और घास ने पूरी तरह कब्ज़ा कर लिया है.

क्लाइन ने सबसे पहली बेकार पड़ी कार फ्रांस में कॉग्नैक शहर के नज़दीक देखी थी. वो साइकिल पर फ्रांस में घूम रहे थे जब उनकी नज़र कार पर पड़ी.

क्लाइन कहते हैं, "मुझे लगा कि ये ऐसी तस्वीर है जिसका ज़िक्र परिकथा में होता है. मुझे आश्चर्य भी हुआ और रोमांच भी. इसके बाद मैंने पुरानी कारों की तस्वीरें लेने के बारे में सोचा."

जंगल में छोड़ दी गई कारें

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

क्लाइन कहते हैं, "मुझे इन कारों की तस्वीरें किसी म्यूज़ियम में रखी जाने वाली कलाकृतियां जैसी लगती हैं. इन कारों के प्रति मेरे मन में सम्मान है."

"अक्सर में इन्हें हाथ तक नहीं लगाता. लेकिन कभी-कभार मैं कारों के दरवाज़े खोल देता हूं या फिर बंद कर देता हूं."

एक खुले मैदान में बेकार पड़ी कार

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

इमेज कैप्शन, एक खुले मैदान में बेकार पड़ी कार

क्लाइन ने जो तस्वीरें ली हैं उनमें सबसे पुरानी कार है 1907 की फोर्ड मॉडल टी. नवादा के एक शहर में म्यूज़ियम के सामने ये कार उन्हें खड़ी दिखी थी.

लकड़ी के बने दो मकानों के बीच एक कार जो सालों से सड़कों पर दौड़ाई नहीं गई है.

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

इमेज कैप्शन, लकड़ी के बने दो मकानों के बीच एक कार जो सालों से सड़कों पर दौड़ाई नहीं गई है.

क्लाइन कहते हैं, "कहने को ये पुरानी कारें हैं लेकिन ये बेहद ख़ूबसबरत हैं. मौसम और रोशनी के बदलने साथ मैंने अलग-अलग कैमरे के एंगल बनाते हुए तस्वीरें लीं. "

"एक कार की तो मैंने 12 अलग-अलग तरीके से तस्वीरें ली हैं."

लकड़ी के बने एक घर के सामने खड़ी गुलाबी रंग की डॉज कार जो 1960 में बनी थी.

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

इमेज कैप्शन, लकड़ी के बने एक घर के सामने खड़ी गुलाबी रंग की डॉज कार जो 1960 में बनी थी.
जंगल में छोड़ दी गई कार

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

जंगल के भीतर एक के ऊपर एक रखी कारें

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

इमेज कैप्शन, जंगल के भीतर एक के ऊपर एक रखी कारें

सभी तस्वीरें - डीटर क्लाइन/ teNeues. 'लॉस्ट व्हील्स' नाम की क्लाइन की किताब teNeues ने छापी की है.