बेकार पड़ी कारें भी हैं ख़ूबसूरत, यक़ीन न हो तो देखिए तस्वीरें

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues
जंग-लगी कारों की ख़ूबसूरती को कैमरे में क़ैद करने के लिए फ़ोटोग्राफ़र डीटर क्लाइन ने यूरोप और अमरीका के ग्रामीण इलाक़ों का दौरा किया.
जर्मनी के फ़ोटोग्राफ़र डीटर क्लाइन ने प्रकृति के गोद में वक़्त के साथ बेकार हो गई पुरानी कारों की तस्वीरें लीं.

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

अपनी यात्रा के दौरान क्लाइन ने जो तस्वीरें लीं उनमें टूटी-फूटी पॉर्शे, जंग-लगी कैडिलैक, वक्त की मार खा चुकी फॉक्सवैगन बीटल और मिलिटरी जीपें शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues
डीटर क्लाइन ने पुरानी सामान्य और क्लासिक कारों की क़रीब 160 तस्वीरें ली हैं. इन तस्वीरों से प्रतीत होता है कि प्रकृति इन मशीनी पुर्ज़ों को अपने भीतर समा रही है

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues
क्लाइन ने सबसे पहली बेकार पड़ी कार फ्रांस में कॉग्नैक शहर के नज़दीक देखी थी. वो साइकिल पर फ्रांस में घूम रहे थे जब उनकी नज़र कार पर पड़ी.
क्लाइन कहते हैं, "मुझे लगा कि ये ऐसी तस्वीर है जिसका ज़िक्र परिकथा में होता है. मुझे आश्चर्य भी हुआ और रोमांच भी. इसके बाद मैंने पुरानी कारों की तस्वीरें लेने के बारे में सोचा."

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues
क्लाइन कहते हैं, "मुझे इन कारों की तस्वीरें किसी म्यूज़ियम में रखी जाने वाली कलाकृतियां जैसी लगती हैं. इन कारों के प्रति मेरे मन में सम्मान है."
"अक्सर में इन्हें हाथ तक नहीं लगाता. लेकिन कभी-कभार मैं कारों के दरवाज़े खोल देता हूं या फिर बंद कर देता हूं."

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues
क्लाइन ने जो तस्वीरें ली हैं उनमें सबसे पुरानी कार है 1907 की फोर्ड मॉडल टी. नवादा के एक शहर में म्यूज़ियम के सामने ये कार उन्हें खड़ी दिखी थी.

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues
क्लाइन कहते हैं, "कहने को ये पुरानी कारें हैं लेकिन ये बेहद ख़ूबसबरत हैं. मौसम और रोशनी के बदलने साथ मैंने अलग-अलग कैमरे के एंगल बनाते हुए तस्वीरें लीं. "
"एक कार की तो मैंने 12 अलग-अलग तरीके से तस्वीरें ली हैं."

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues

इमेज स्रोत, Dieter Klein / teNeues
सभी तस्वीरें - डीटर क्लाइन/ teNeues. 'लॉस्ट व्हील्स' नाम की क्लाइन की किताब teNeues ने छापी की है.













