कोरोना के दौर में ऐसे मनाया गया विश्व युद्ध के ख़त्म होने का जश्न

द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी के सरेंडर करने की घटना को पूरे यूरोप में वीडे यानी 'विक्ट्री ऑफ़ यूरोप डे' के तौर पर मनाया जाता है. इस बार भी जश्न मनाया गया लेकिन तरीका बिल्कुल अलग था.

वीडे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शुक्रवार को यूरोप के अलग-अलग देश ‘द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होने की’ 75वीं सालगिरह मना रहे हैं, लेकिन यूरोप के अधिकांश देश फिलहाल कोरोना वायरस की चपेट में हैं और इस वजह से कहीं भी इसे बड़े स्तर पर नहीं मनाया गया.
वीडे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 8 मई यूरोप में ‘V-E Day’ यानी ‘जीत के दिन’ के तौर पर मनाया जाता है. दरअसल द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी की नाज़ी सेना की हार को मनाने के लिए यूरोप में कुछ और कार्यक्रम भी आयोजित किये गए हैं, लेकिन कहीं भी बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं दी गई.
वीडे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 8 मई 1945 को क़रीब छह वर्ष चले युद्ध के बाद ब्रिटेन और गठबंधन सेनाओं के सामने जर्मनी की नाज़ी सेना ने बिना किसी शर्त के आत्मसमर्पण कर दिया था. हालांकि इस दिन विश्व युद्ध पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ था क्योंकि गठबंधन सेनाएं जापान को अगस्त 1945 तक परास्त नहीं कर सकी थीं.
वीडे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यूरोप में ‘V-E Day’ के दिन आमतौर पर कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इन कार्यक्रमों में विश्व युद्ध के उन दिग्गजों को सार्वजनिक श्रद्धांजलि दी जाती है जिन्होंने यूरोप को नाज़ीवाद से मुक़्त कराया था. लेकिन इस वर्ष विश्व युद्ध के तमाम सम्मानित योद्धा लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में क़ैद है.
वीडे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया जिसके बाद महारानी ने देश के नाम एक संदेश दिया. इसी तरह फ़्रांस और जर्मनी में भी साधारण आयोजन रखे गए जिनमें एमैनुएल मैक्रों और एंजेला मर्केल ने शिरक़त की
वीडे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने कुछ सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में विश्व युद्ध में मारे गए सिपाहियों को श्रद्धांजलि दी जिसमें सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा गया. फ़्रांस में मार्च के मध्य से ही लॉकडाउन के कड़े प्रतिबंध लगाए गए है. हालांकि इस सोमवार को देश के कुछ हिस्सों को छोड़कर प्रतिबंधों में थोड़ी ढील दी गई है.
वीडे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसी तरह जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी सेंट्रल वॉर मेमोरियल में जाकर द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कुछ वरिष्ठ अधिकारी और जर्मनी के राष्ट्रपति फ़्रैंक वॉल्टर उनके साथ थे.
वीडे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि "देश को आज वैसे ही जज़्बे की ज़रूरत है, जैसा जज़्बा दूसरे विश्व युद्ध के दौरान था." जर्मनी के राष्ट्रपति फ़्रैंक वॉल्टर ने भी कहा कि "इस दिन को हम यूरोपीय देशों की एकता और एकजुटता के प्रतीक के तौर पर मनाते हैं. हमें आपसी भाईचारे की भावना को और मज़बूत करना होगा ताकि हम कोरोना वायरस महामारी से वैसे ही उभर सकें, जैसे द्वितीय विश्व युद्ध में नाज़ी सरकार को हराकर उभरे थे."
वीडे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एक अनुमान के मुताबिक़ दूसरे विश्व युद्ध में कम से कम 5 करोड़ लोगों की मौत हुई थी जिनमें से ढ़ाई करोड़ सोवियत सेना के जवान और वहाँ के नागरिक थे.
वीडे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दूसरे विश्व युद्ध की 75वीं वर्षगांठ भी ऐसे समय में आई है, जब दुनिया भर में ढ़ाई लाख से ज़्यादा लोग कोविड-19 की वजह से मर चुके हैं, 35 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और पूरी दुनिया में आर्थिक तबाही मची हुई है.