तस्वीरों में देखिए मज़दूर दिवस पर दुनियाभर में कैसे हुए विरोध प्रदर्शन

हर साल मई दिवस या मज़दूर दिवस कई तौर पर जाना जाता है. जहां 1 तारीख़ के बाद उत्तरी गोलार्द्ध में वसंत आना शुरू होता है वहीं 1 मई मज़दूरों के अधिकारों का प्रतीक भी है.

लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इस साल कई बड़ी रैलियां नहीं हो सकीं. हालांकि, कुछ रैलियां हुईं भी जो गलियों में या ऑनलाइन ही हुईं.

आइये जानते हैं इस दिन को दुनियाभर में कैसे मनाया गया...

Protest in Athens

इमेज स्रोत, Aris Messinis / AFP

इमेज कैप्शन, ग्रीक लेबर यूनियन (PAME) के सदस्यों ने एथेंस में ग्रीक पार्लियामेंट के बाहर मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
A woman hands out red carnations

इमेज स्रोत, Aris Messinis / AFP

इमेज कैप्शन, ग्रीक सरकार ने सभी समूहों से सार्वजनिक रैलियां एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने को कहा था लेकिन प्रमुख यूनियन GSEE ने मई दिवस के मद्देनज़र आम हड़ताल का आह्वान किया.
Turkish police clash with protesters

इमेज स्रोत, Bulent Kilic / AFP

इमेज कैप्शन, तुर्की में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन को तोड़ते हुए कई प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे. उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.
Protest in Berlin

इमेज स्रोत, Maja Hitij / Getty Images

इमेज कैप्शन, जर्मनी में सभी तरह की रैलियों को 20 लोगों तक सीमित रखा गया था इस वजह से मई दिवस पर छोटे-छोटे समूहों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
A dog ine Rome

इमेज स्रोत, Angelo Carconi / EPA-EFE

इमेज कैप्शन, इटली के रोम शहर में अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस के मौके पर लोग मास्क लगाकर सड़कों पर उतरे.
Red ribbon

इमेज स्रोत, Angelo Carconi / EPA-EFE

इमेज कैप्शन, रोम में आमतौर पर सड़कें प्रदर्शनकारियों से भरी रहती थीं. यहां एक लैंपपोस्ट पर रेड रिबन बांधकर विरोध जताया गया.
Demonstrators practice social distancing

इमेज स्रोत, Murad Sezer / Reuters

इमेज कैप्शन, ग्रीस में एक महिला पोस्टकार्ड लहराती हुई देखी गई जिस पर लिखा था- मुनाफ़े के लिए लोगों को लूटना नहीं चलेगा.
Protest in Vienna

इमेज स्रोत, Thomas Kronsteiner/Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रिया के विएना में लोग बैनर लेकर सड़कों पर उतरे. यहां 15 अलग-अलग रजिस्टर्ड प्रदर्शन और आयोजन हुए.
Painted floor to keep people apart

इमेज स्रोत, Thomas Kronsteiner / Getty Images

इमेज कैप्शन, वियना में एक प्रदर्शनकारी समूह ने ज़मीन पर गोले बनाए ताकि दूरी बनाई जा सके. ये लोग कोरोना संक्रमण रोकने के सरकार के प्रयासों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे.
Riot police in Hong Kong

इमेज स्रोत, Billy H.C. Kwok / Getty Images

इमेज कैप्शन, हॉन्गकॉन्ग में एक शॉपिंग सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने पर दंगा निरोधक पुलिस दस्ते ने इलाके को सील किया.
Protest in Span

इमेज स्रोत, Quique Garcia / EPA-EFE

इमेज कैप्शन, स्पेन के बार्सिलोना में ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने मेडिकल सेंटर के आपातकालीन गेट के बाहर कार्ड लहराते हुए प्रदर्शन किया. ये लोग बेहतर सुविधाओं और उपकरणों की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे.
कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन
हेल्पलाइन
कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)