लॉकडाउन के दौरान अफ्रीका में यह हफ़्ता कैसा रहा?

दुनिया के दूसरे हिस्सों की तरह अफ्ऱीका में भी लॉकडाउन है. इस दौरान ली गई महादेश की तस्वीरें.

पिरामिड, मिस्र

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, मिस्र के गीज़ा शहर में पिरामिड के ऊपर प्रकाश की मदद से 'स्टे होम' का संदेश दिया जा रहा है.
दक्षिण अफ्रीका

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इसी दिन दक्षिण अफ्ऱीका के केप टाउन में लॉकडाउन में रह रहे बच्चे अपने घर की खिड़की से ड्राइंग दिखाते हुए
कांगो

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, वहीं इस दिन कांगो गणराज्य की राजधानी किनहासा में बच्चे अपने घर के अंदर खेलते हुए.
मोरक्को

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मोरक्को में पाबंदियों की वजह से शो नहीं हो पा रहे हैं तो इस कलाकार ने बच्चों का मनोरंजन के लिए ऑनलाइन शो का सहारा लिया.
आइवरी कोस्ट

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, आइवरी कोस्ट में सभी स्कूलें बंद हैं इसलिए निजी स्कूल का यह शिक्षक बच्चों को पढ़ाए जाने वाले पाठ की रिकॉर्डिंग कर रहा है ताकि उसे टेलीविजन पर बच्चों के लिए चलाया जा सके.
मैडागास्कर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, मैडागास्कर में स्कूल खुले तो हुए हैं लेकिन उनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ाई हो रही है.
अल्जीरिया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स के बाज़ार में कुर्सियों को एक निश्चित दूरी के साथ रखा गया है.
कीनिया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कीनिया की राजधानी नैरोबी में एक कलाकार ने यह पेंटिंग बनाई है जिसमें मोबाइल मनी सेवा (मोबाइल वैलेट) का इश्तेहार दिखाया गया है. सरकार ने नागरिकों को नकद लेन-देन से बचने की सलाह दी है.
नैरोबी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर भी नैरोबी की ही है जहाँ एक बच्चा दीवार पर कोरोना वायरस के खतरे को दिखाने वाली पेंटिंग को यह निहार रहा है.
घाना

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, घाना की राजधानी अकरा में एक फैक्ट्री में मास्क बनाने का काम जोरो पर चल रहा है.
आइवरी कोस्ट

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, आइवरी कोस्ट के सबसे बड़े शहर अबीदजान में यह वेंडर मास्क पहनकर चीजें बेज रही हैं.
टोगो के एडिडोगोमे एसिएये मार्केट

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, टोगो के एडिडोगोमे एसिएये मार्केट से गुजरती ये महिलाएँ डिजाइनर मास्क पहने हुए हैं.
अदीस अबाबा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, गुड फ्राइडे के मौके पर इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के मेधेन एलेम कैथेड्रल में ईसाई धर्मावलंबी बड़ी संख्या में प्रार्थना करने के लिए जुटते हैं.
मिस्र

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मिस्र के गीज़ा में रमजान की तैयारियां करते लोग.
दक्षिण अफ्रीका

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में जरूरतमंदों के लिए सॉसेज के बैग तैयार करते मील्स ऑन व्हील्स कम्युनिटी के कर्मचारी.