कोरोना वायरस: पाबंदियों में कभी खुशी-कभी ग़म

स्पेन की महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत में कोरोनावायरस के मामले

17656

कुल मामले

2842

जो स्वस्थ हुए

559

मौतें

स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

11: 30 IST को अपडेट किया गया

कोरोना वायरस की वजह से जो देश बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं, उनमें स्पेन भी एक है. नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैनात स्पेन की विशेष दल की यह सदस्य लोगों को बस स्टैंड पर मास्क बांट रही हैं.

भारत, महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के पंजाब राज्य की पुलिस लॉकडाउन के दौरान वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर घर पर रहने वाली महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन्स बांट रही है. भारत में पहले 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई थी जो अब बढ़ाकर 3 मई तक कर देगी.

इटली

इमेज स्रोत, Getty Images

इटली कोरोना वायरस की चपेट में बुरी तरह से आया हुआ है. यहां पर अब तक बीस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन ईस्टर के मौके पर यह लड़की अपने पड़ोसियों को खुशी का पैगाम देने से नहीं मानी. चूंकि ये लोग अपनी बॉलकोनी में हैं इसलिए मास्क का उपयोग नहीं कर रही हैं.

इस्लामाबाद

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में ईसाई समुदाय के लोगों ने लॉकडाउन की वजह से अपने छतों पर ही कैंडल जलाकर ईस्टर मनाया.

स्पेन की महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

स्पेन में हालांकि लॉकडाउन है लेकिन कुछ कंपनियों ने अब दो हफ्तों के बाद कुछ छूट लेनी शुरू की है और अब देश में धीरे-धीरे चीजें पटरी पर आने की कोशिश कर रही हैं.

मास्को

इमेज स्रोत, Getty Images

विरान पड़े मास्को के रेड स्क्वायर पर एक जोड़ा मास्क में भी अपनी तस्वीर लेने से ख़ुद को नहीं रोक सका.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस हेल्पलाइन

इमेज स्रोत, MohFW, GoI

कोरोना वायरस

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)