You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना के टीके का ब्रिटेन में इंसानों पर परीक्षण शुरू
- Author, फ़र्गस वॉल्श
- पदनाम, मेडिकल संवाददाता, बीबीसी
यूरोप में पहली बार कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण शुरू किया गया है.
ब्रिटेन के ऑक्सफ़ोर्ड शहर में इस परीक्षण के लिए 800 से ज़्यादा लोगों को चुना गया था जिनमें से दो वॉलंटियर्स को ये टीका लगाया गया है.
इन 800 लोगों में से आधे को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा और आधे को ऐसा टीका जो मेनिंजाइटिस से बचाता है मगर कोरोना वायरस से नहीं.
मगर वॉलंटियर्स को ये नहीं पता होगा कि उन्हें दोनों में से कौन सा टीका दिया गया है. ये जानकारी डॉक्टरों को होगी.
टीका लेने वाले दोनों वॉलंटियर्स में से एक ने बीबीसी से कहा, "मैं एक वैज्ञानिक हूँ, मैं चाहती थी कि मैं किसी भी तरह से विज्ञान की प्रगति में मदद करने की कोशिश कर सकूँ".
ये टीका ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की एक टीम ने तीन महीने में तैयार किया है.
जेनर इंस्टीच्यूट में वैक्सीनोलॉजी की प्रोफ़ेसर सारा गिल्बर्ट इस टीके के शोध में शामिल थीं.
वो कहती हैं,"निजी तौर पर मुझे इस वैक्सीन में बहुत भरोसा है. पर हमें इसका टेस्ट करना पड़ेगा और इंसानों के डेटा हासिल करने होंगे. हमें दिखाना होगा कि ये वाकई असर करता है, इसके बाद ही हम लोगों को ये टीका दे सकेंगे."
ये टीका काम कैसे करता है?
ये टीका चिम्पैंज़ी के शरीर से लिए गए एक साधारण वायरस से तैयार किया गया है जिससे सर्दी में ज़ुकाम जैसी शिकायतें होती हैं.
इसे ऐडिनोवायरस कहते हैं जो इस वायरस का एक कमज़ोर पड़ चुका स्वरूप है.
टीके में इस वायरस में ऐसे बदलाव किए गए हैं जिससे कि ये इंसानों में विकसित नहीं हो सकता.
ऑक्सफ़ोर्ट की इस टीम ने इससे पहले मर्स के लिए टीका तैयार किया था जो एक दूसरे किस्म का कोरोना वायरस है.
उन्होंने इसे ठीक इसी तरह से तैयार किया था और क्लीनिकल ट्रायल में उसके उत्साहजनक नतीजे आए थे.
कैसे पता चलेगा कि ये कारगर है?
इसे जानने का एकमात्र तरीका यही है कि आने वाले महीनों में जिन्हें ये टीका दिया गया, उनमें से कितने लोग संक्रमित होते हैं.
लेकिन अगर ब्रिटेन में संक्रमण के मामलों में तेज़ी से गिरावट होती है तो इससे शोध में दिक्कत आ सकती है क्योंकि तब पर्याप्त डेटा नहीं मिल सकेगा.
ऑक्सफ़ोर्ड वैक्सीन ग्रुप के निदेशक प्रोफ़ेसर एंड्र्यू पोलार्ड कहते हैं,"हम महामारी के अंत की ओर बढ़ रहे हैं. अगर इस बीच हमने पुष्टि नहीं की तो ये जानना मुश्किल होगा कि ये टीका काम करता है या नहीं. पर हमें उम्मीद है कि अभी और मामले आते रहेंगे".
परीक्षण में स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल करने पर ज़्यादा ज़ोर है क्योंकि अन्य लोगों की तुलना में उनके संक्रमित होने का ख़तरा ज़्यादा रहता है.
आने वाले महीनों में परीक्षण का और विस्तार किया जाएगा जिसमें लगभग 5,000 वॉलंटियर्स पर टेस्ट किया जाएगा.
इसमें हर उम्र के लोगों को शामिल किया जाएगा.
ऐसा माना जाता है कि बूढ़े लोगों की प्रतिरोधी क्षमता कम होती है जिससे शोधकर्ता ये पता लगाने का प्रयास करेंगे कि क्या ऐसे लोगों को दो बार टीका देना पड़ेगा.
कितना असरदार है ये टीका
ये टीम अफ़्रीकी देश केन्या में भी वहाँ के शोधकर्ताओं के साथ मिलकर ऐसा ही परीक्षण करने की कोशिश कर रही है जहाँ कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी आनी अभी शुरू हुई है.
तो यहाँ सवाल उठता है कि अगर शोध के लिए पर्याप्त संख्या में संक्रमित लोगों की कमी है तो क्यों नहीं वॉलंटियर्स को जान-बूझकर कोरोना संक्रमित करवा दिया जाए.
इससे बहुत जल्दी और बड़ी आसानी से पता चल जाएगा कि ये टीका असर कर रहा है या नहीं.
मगर इसमें नैतिकता का सवाल उठ सकता है क्योंकि अभी तक कोविड-19 का कोई भी इलाज उपलब्ध नहीं है और ऐसे में किसी को जान-बूझकर संक्रमित करने पर सवाल उठेंगे.
पर आगे शायद ये हो सकेगा. प्रोफ़ेसर पोलार्ड कहते हैं, "अगर आगे जाकर कोई इलाज आया और हम वॉलंटियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें तो वैक्सीन को टेस्ट करना आसान हो सकेगा".
क्या ये सुरक्षित है?
वॉलंटियर्स पर आने वाले महीनों में नज़र रखी जाएगी. उनसे कह दिया गया है कि उन्हें टीका लेने के कुछ दिनों के भीतर बांह फूलने, सिरदर्द या बुख़ार जैसी शिकायतें हो सकती हैं.
उन्हें ये भी कहा गया है कि सैद्धांतिक तौर पर इस वायरस से गंभीर रिऐक्शन भी हो सकता है, जैसा कि सार्स के टीके के शुरूआती दौर के कुछ परीक्षणों में हुआ था.
मगर ऑक्सफ़ोर्ड की टीम का कहना है कि वैक्सीन से गंभीर बीमारी होने का ख़तरा ना के बराबर है और जानवरों पर हुए परीक्षणों के डेटा सकारात्मक रहे हैं.
यदि ये वैक्सीन कामयाब हो गई तो वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि सितंबर तक 10 लाख टीके बनाए जा सकेंगे और उनके उत्पादन में तेज़ी लाई जा सकेगी.
टीका बना तो पहले किसे लगेगा?
प्रोफ़ेसर गिल्बर्ट कहते हैं कि ये फ़ैसला कोई और करेगा, उनका दायित्व यही है कि वो टीका बनाने की कोशिश करें.
वो कहते हैं,"हमें ये सुनिश्चित करना है कि जो ज़रूरतमंद हैं, उनके लिए हमारे पास पर्याप्त टीके हैं, ना केवल ब्रिटेन के लिए बल्कि विकासशील देशों के लिए भी".
लंदन के इंपीरियल कॉलेज में भी एक अन्य टीम जून से एक टीके के इंसानों पर परीक्षण की तैयारी कर रही है.
ब्रिटेन सरकार ने दोनों टीमों को शोध के लिए चार करोड़ पाउंड यानी लगभग पौने चार अरब रुपए का फ़ंड दिया है.
हालाँकि ब्रिटेन के चीफ़ मेडिकल ऐडवाइज़र ने कहा है कि अगले साल के भीतर भी कोविड-19 का ना तो कोई टीका और ना ही दवा आने की संभावना है.
- कोरोना महामारी, देश-दुनिया सतर्क
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस का बढ़ता ख़तरा, कैसे करें बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- कोरोना: मास्क और सेनेटाइज़र अचानक कहां चले गए?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस का कहर बरपा तो संभल पाएगा भारत?
- कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का अपमान क्यों
- कोरोना: माचिस की आग से 'स्टे होम' का संदेश
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
- कोरोना वायरस: तीसरे चरण के संक्रमण से बचने के लिए कितना तैयार है भारत
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)