कोरोना: IIT दिल्ली ने बनाई सबसे सस्ती टेस्ट किट, 300 रुपये में होगी जांच- प्रेस रिव्यू

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सस्ती किट बनाई है.

हिंदुस्तान अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीएमआर की लैब से पुष्टि के बाद इसे मंज़ूरी भी मिल गई है. इस किट की मदद से टेस्ट सस्ते होंगे और साथ ही साथ बेहतर और सटीक परिणाम भी आएंगे.

अख़बार ने आईआईटी के निदेशक प्रो. राम गोपाल राव के हवाले से लिखा कि इस किट से एक टेस्ट की कीमत 300 रुपए होगी. यह किसी भी कमर्शियल किट से जल्दी काम करेगी. हालांकि इसकी निश्चित समय सीमा क्या होगी यह अभी बताना मुश्किल है.

तकनीक को आईसीएमआर से पुष्टि मिलने के बाद उन्होंने इसे बनाने वाले शोधार्थियों को बधाई दी है.

लॉकडाउन के एक महीने में क्या-क्या हुआ

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किए एक महीना हो गया है. एक महीने में कोरोना संक्रमण के मामले भारत में तेज़ी से बढ़े हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन की वजह से कोरोना संक्रमण के मामले प्रभावित जगहों पर ही केंद्रित रहे. आँकड़े बताते हैं कि एक अप्रैल को देश भर के 211 ज़िले कोरोना से प्रभावित थे लेकिन 22 अप्रैल को इनकी संख्या 429 थी.

हालांकि सबसे अधिक प्रभावित 12 प्रशासनिक ज़िलों में संक्रमण के मामले 200 से अधिक हैं.

रिपोर्ट में आँकड़ों का ज़िक्र करते हुए बताया गया है कि 24 ज़िले ऐसे हैं जहां 100 से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 223 ज़िलों में संक्रमित मामलों की संख्या 10 से कम ही रही. इसके अलावा 182 ज़िले ऐसे हैं जहां संक्रमण के मामला दहाई का आंकड़ा पार कर गए.

शहरी इलाक़ों की बात करें तो मुंबई, इंदौर, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे और जयपुर जैसे 13 शहर प्रमुख हैं जहां कोरोना संक्रमण के मामले ज़्यादा मिले हैं.

प्रवासी मज़दूरों के लिए ट्रेन चलाए केंद्र सरकार: महाराष्ट्र

भारत में लॉकडाउन हटाने को लेकर फ़िलहाल कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से अपील की है कि वो तीन मई के बाद प्रवासी मज़दूरों के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने पर विचार करे.

द हिंदू में छपी एक ख़बर के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से अपील की है कि लाखों की संख्या में प्रवासी अपने घर जाना चाहते हैं उनके लिए ट्रेन सेवा शुरू की जाए.

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखकर चिंता जताई है कि मुंबई प्रवासी दोबारा सड़क पर आ सकते हैं, जिस तरह 14 अप्रैल को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास सैकड़ों लोग जमा हो गए थे.

उन्होंने रेल मंत्री से अपील है कि करीब 6.5 लाख प्रवासी मज़दूरों को घर भेजने के लिए सरकार ट्रेन चलाए. उन्होंने सुझाव भी दिया कि ये स्पेशल ट्रेनें मुंबई और पुणे से चलाई जा सकती हैं.

मुसलमान डिलिवरी बॉय से नहीं लिया सामान, गिरफ़्तार

मुंबई में एक शख़्स ने डिलिवरी बॉय से सिर्फ़ इसलिए सामान लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वह मुसलमान था. पुलिस ने उस शख़्स के ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप मे मामला दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया है.

नवभारत टाइम्स में छपी एक ख़बर के मुताबिक, आरोपी गजानन चतुर्वेदी मीरा रोड में रहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने एक ऐप के जरिए किराने का सामान ऑर्डर किया था. मंगलवार को जब डिलिवरी बॉय सामान पहुंचाने उनके घर गया तो गजानन ने पहले उसका नाम पूछा और जब पता चला कि वो मुसलमान है तो सामान लेने से इनकार कर दिया.

अख़बार के मुताबिक, डिलिवरी बॉय ने पुलिस से इसकी शिकायत की जिसके बाद उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 295 (ए) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया गया.

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. धार्मिक या जातीय भेदभाव करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

यूपी में मौलाना साद के फार्म हाउस में छापा

तब्लीग़ी जमात के प्रमुख मौलाना साद के एक फार्महाउस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को छापा मारा.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले में स्थिति कांधला इलाके में मौलाना साद के फार्म हाउस में क्राइम ब्रांच की टीम क़रीब दो घंटे तक मौजूद रही.

अख़बार ने शामली के एसपी विनीत जयसवाल के हवाले से लिखा, ''मौलाना साद के फार्म हाउस में छापेमारी के लिए दिल्ली से क्राइम ब्रांच की टीम दोपहर में आई थी. हमने उनकी मदद के लिए कांधला पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मी भेजे.''

मौलाना साद के एक रिश्तेदार ने नाम न छापने की शर्त पर अख़बार को बताया कि पुलिस टीम वहां दो घंटे तक रही. टीम ने वहां की तस्वीरें और वीडियो भी लिए. इसके अलावा उनके आम के बगीचे में कुछ जगहों पर खुदाई भी की और वहां रहने वाले तीन नौकरों के बारे में भी पूछताछ की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)