किम जोंग उन क्या वाक़ई गंभीर रूप से बीमार हैं?

    • Author, लॉरा बिकर
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़, सोल

दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वे रिपोर्ट्स सच नहीं हैं, जिनमें कहा गया है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन दिल की सर्जरी के बाद गंभीर रूप से बीमार हैं.

वैसी हेडलाइंस की पुष्टि करना हमेशा की तरह असंभव है, जिनमें कहा गया है कि किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हैं, ब्रेन डेड हैं या फिर ऑपरेशन के बाद रिकवर कर रहे हैं.

लेकिन दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि इस बारे में कोई संकेत नहीं हैं कि 36 वर्षीय किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं है कि उनके स्वास्थ्य को लकर अफ़वाहें उड़ी हैं, हालांकि बाद में उसे ख़ारिज ही कर दिया गया था.

कैसे शुरू हुई अटकलें

15 अप्रैल को अपने दादा के जन्मदिन के समारोह में किम जोंग उन शामिल नहीं हुए. ये देश के लिए साल के सबसे बड़े आयोजनों में से एक होता है. किम जोंग उन के दादा उत्तर कोरिया के संस्थापक थे.

किम जोंग उन ने भी इस कार्यक्रम को कभी मिस नहीं किया. ये लगभग असंभव सा लगता है कि वे इस कार्यक्रम में न आने का फ़ैसला करें.

इसके बाद ही उनकी ग़ैर मौजूदगी को लेकर अटकलों का दौर शुरू हुआ. वैसे भी इसकी पुष्टि करना आसान नहीं.

सरकारी मीडिया में उन्हें आख़िरी बार 12 अप्रैल को दिखाया गया था, जब वे लड़ाकू विमानों का निरीक्षण कर रहे थे. हालांकि उस हैंडआउट में कोई तारीख़ नहीं थी. उन तस्वीरों में उन्हें हमेशा की तरह बेफ़िक्र और सहज देखा जा सकता था.

सरकारी मीडिया के डिस्पैच से हम ये भी जानते हैं कि एक दिन पहले उन्होंने एक अहम राजनीतिक बैठक की अध्यक्षता की थी. लेकिन इसके बाद से उन्हें नहीं देखा गया है.

पिछले सप्ताह जब उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने मिसाइल टेस्ट की जानकारी दी, तब भी उसनें किम जोंग उन की उपस्थिति का कोई ज़िक्र नहीं था. हालांकि आम तौर पर ऐसे मौक़े पर उनकी तस्वीर दिख जाती है.

अच्छे दिनों में भी उत्तर कोरिया से रिपोर्टिंग बहुत मुश्किल होती है. कोविड-19 के कारण जनवरी के अंत में उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाएँ बंद कर दी थी. ऐसे में रिपोर्टिंग और भी मुश्किल हो गई है.

मंगलवार को उत्तर कोरिया से भागे लोगों की एक वेबसाइट पर किम जोंग उन के ख़राब स्वास्थ्य के बारे में दावा किया गया.

डेली एनके ने एक अज्ञात सूत्र के हवाले से दावा किया कि पिछले साल अगस्त से ही किम जोंग उन दिल की बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं. माउंट पेक्टू की कई यात्राओं के बाद उनकी बीमारी बढ़ गई.

इसके बाद से ही कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने इस एक सूत्र के हवाले से ख़बर चलाई.

समाचार एजेंसियों ने भी इस दावे को चलाना शुरू किया. कुछ ऐसी भी रिपोर्टें आईं कि दक्षिण कोरिया और अमरीका की ख़ुफ़िया एजेंसियाँ इस दावे पर नज़र रखे हुए हैं.

इस बीच अमरीकी मीडिया में एक और सनसनीख़ेज हेडलाइन आई कि उत्तर कोरियाई नेता हार्ट सर्जरी के बाद गंभीर स्थिति में हैं.

हालांकि दक्षिण कोरिया की सरकार के बयान और चीन की ख़ुफ़िया एजेंसी के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि ये सही नहीं है.

लेकिन ये बात भी ध्यान देने योग्य है कि किसी ने भी इस बात से इनकार नहीं किया है कि किम जोंग उन की हार्ट सर्जरी हुई है.

दक्षिण कोरिया और चीन ने सिर्फ़ इससे भर इनकार किया है कि किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हैं.

आम तौर पर उत्तर कोरिया की जनता को उनके नेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है.

पहले भी रहे हैं ग़ायब

ये पहली बार नहीं है जब किम जोंग उन ग़ायब हैं. वर्ष 2014 में वे शुरुआती सितंबर से 40 दिनों के लिए ग़ायब रहे. जिसके बाद कई तरह की अफ़वाहें उड़ीं.

इनमें एक अफ़वाह ये भी थी कि विद्रोह के बाद उन्हें सत्ता से हटा दिया गया है.

हालांकि बाद में वे एक तस्वीर में छड़ी के साथ दिखे. सरकारी मीडिया ने उस समय ये तो माना कि वे किसी कष्टप्रद शारीरिक परेशानी में थे. लेकिन उस अफ़वाह पर कुछ नहीं कहा, जिसमें कहा गया था कि उन्हें गठिया हो गया है.

उत्तराधिकार योजना

अगर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को कुछ होता है, तो उनका उत्तराधिकारी कौन होगा, इस बारे में स्पष्टता नहीं है.

वर्षों तक किम जोंग उन के पिता ने उन्हें देश का नेतृत्व करने के लिए तैयार किया था. किम साम्राज्य सुरक्षित दिखता था.

किम की बहन किम यो जोंग उत्तराधिकारी बनने की स्पष्ट पसंद दिखती हैं. वो किम साम्राज्य के ख़ून (पेक्टू परिवार का ख़ून) का हिस्सा हैं. साथ ही वे कई बार अपने बलबूते ख़बरों में भी बनी रहती हैं.

पिछले सप्ताह उन्होंने पहली बार कोई सार्वजनिक बयान दिया था. महत्वपूर्ण सम्मेलनों में उन्हें अपने भाई के साथ हमेशा देखा जा सकता है.

लेकिन फ़िलहाल हम इस बात का इंतज़ार ही कर सकते हैं कि उत्तर कोरिया इन सब बातों पर प्रतिक्रिया देता है या नहीं.

सच्चाई यही है कि जब उत्तर कोरियाई नेता के स्वास्थ्य की बात आती है, तो लोग अक्सर अंधेरे में तीर चला रहे होते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)