बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिली, अभी काम पर नहीं लौट पाएंगे

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय 10, डाउनिंग स्ट्रीट ने उनके अस्पताल से जाने की ख़बर दी है.
कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद पिछले रविवार को उन्हें लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ वो कुछ दिन आईसीयू में रहे.
हालाँकि कहा गया है कि अभी कुछ दिनों तक वो काम से दूर रहकर अपनी सेहत पूरी तरह ठीक करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी में कहा गया है, "मेडिकल टीम की सलाह पर वे अभी काम पर नहीं लौटेंगे. उन्होंने सेंट थॉमस अस्पताल के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद कहा है. इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों के लिए भी उनके मन में भावनाएं हैं."
बोरिस जॉनसन ने अस्पताल से निकलने के बाद एक वीडियो संदेश जारी करके ब्रिटिश नेशनल हेल्थ सिस्टम का आभार जताया है, उन्होंने सेंट थॉमस अस्पताल के डॉक्टरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन लोगों के कर्ज को वे शब्दों में नहीं बता सकते.
उन्होंने ब्रिटिश लोगों से सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया है.
ब्रिटेन में इस महामारी से अब तक 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
सेंट थॉमस अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इयन अब्स ने बताया, "हमारी संस्था के सभी लोगों को श्रेय जाता है, खासकर क्लिनीकल टीम की पेशेवर दक्षता को जिसकी बदौलत हम प्रधानमंत्री की प्रभावी देखभाल कर सके. साथ ही हमने अपने यहां सभी मरीज़ को उच्च स्तरीय देखरेख मुहैया कराई है. इस अच्छी ख़बर को सेलिब्रेट किया जा सकता है लेकिन हमें मालूम है कि ढेरों लोगों को तुरंत मदद पहुंचानी है."

इमेज स्रोत, Reuters
इयन अब्स ने लोगों से घरों में रहने की अपील करते हुए कहा है कि इससे लोगों की ज़िंदगी और एनएचएस को बचाया जाना संभव होगा.
वहीं बोरिस जॉनसन की गर्लफ्रेंड कैरी सायमंड्स दो महीने बाद बेबी को जन्म देने वाली हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, "जिन लोगों ने संदेश भेजे, साथ दिया उन सबका धन्यवाद. आज मैं खुद को बहुत लकी मान रही हूं. पिछले सप्ताह में ऐसे समय भी थे जब काफी अंधेरा दिख रहा था. जो लोग बीमार हैं, उनके अपनों के लिए वही भाव आज भी उमड़ रहे हैं."
कैरी ने यह भी लिखा है, "मैं एनएचएस को धन्यवाद देना नहीं चाहतीं. सेंट थॉमस अस्पताल के स्टॉफ़ अविश्वसनीय थे. मैं इन लोगों का कर्ज कभी नहीं चुका पाऊंगी और हमेशा धन्यवाद देती रहूंगी."
कैरी सायमंड्स ने भी कोरोना के लक्षण आने के बाद खुद को आइसोलेशन में रखा है, हालांकि उनका अब तक कोई टेस्ट नहीं हुआ है.
55 साल के जॉनसन को बीते रविवार को अस्पताल में दाख़िल कराया गया था. कोरोना वायरस संक्रमण के 10वें दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

इमेज स्रोत, Reuters
बोरिस जॉनसन फ़िलहाल सेहत पूरी तरह से ठीक करने के लिए चेकर्स में रहेंगे जो 1921 से ब्रिटिश प्रधानमंत्री का लंदन के बाहर आधिकारिक आवास होता है.
ये हवेली पश्चिमोत्तर लंदन से लगभग 40 मील दूर बकिंघमशायर काउंटी के 1,000 एकड़ के ग्रामीण इलाक़े में स्थित है.



इमेज स्रोत, GoI

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












