कोरोना वायरस: मोदी से अलग रास्ते पर क्यों हैं ट्रंप

ट्रंप-मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

मंगलवार 24 मार्च की रात आठ बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया. कई डॉक्टर और विशेषज्ञ ऐसे तर्क दे रहे थे कि भारत के पास इसके अलावा कोई चारा नहीं था.

लेकिन ठीक इसी समय इसके उलट अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक अलग ही राग अलाप रहे थे. मोदी से अलग ट्रंप का कहना है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से देश चौपट हो सकता है.

लेकिन एक ओर जहाँ कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है और दुनियाभर में इसे लेकर गंभीर चिंताएँ प्रकट की जा रही हैं, वहीं ट्रंप का ये कहना कि अगले महीने के शुरू में अमरीका में 'सुंदर समय' आने वाला है.

ट्रंप का ये बयान ऐसे वक़्त आया है, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अमरीका कोरोना का नया केंद्र बन रहा है.

अमरीका में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 55000 मामले सामने आए हैं और 775 लोग मारे गए हैं. जबकि दुनियाभर में क़रीब 20 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

तो अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप के इस विश्वास की वजह क्या है? वो अमरीका को क्यों लॉकडाउन से बचाना चाहते हैं?

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रंप के दिमाग़ में क्या चल रहा है?

मंगलवार को फ़ॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने इस्टर से पहले देश में सामान्य स्थिति बहाल होनी की बात कही. इस्टर 12 अप्रैल को है.

उन्होंने कहा, "इस्टर मेरे लिए बहुत ख़ास दिन होता है. उस दिन आप देखेंगे कि पूरे देश में चर्च पूरी तरह भरे होंगे."

लेकिन अगली की लाइन में उनकी चिंता सामने आई और ये चिंता अमरीका की अर्थव्यवस्था को लेकर थी. इसके बाद व्हाइट हाउस की प्रेस ब्रीफिंग में भी उनकी यही लाइन जारी रही.

ट्रंप ने कहा कि अगर देश व्यापार और उद्योगों के लिए नहीं खुला, तो देश को भयानक मंदी से गुज़रना पड़ सकता है.

अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा- आप कई लोगों को खो देंगे. हो सकता है कि हज़ारों लोग आत्महत्या कर लें. देश में कई तरह की चीजें हो सकती हैं. देश में अस्थिरता हो सकती है.

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप आर्थिक मंदी से होने वाले व्यापक नुक़सान को लेकर अधिक चिंतित हैं. ट्रंप का तर्क है कि वे कोई भी फ़ैसला तथ्यों के आधार पर करेंगे.

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

व्हाइट हाउस को ये पता था कि ट्रंप का ये बयान विवाद खड़ा कर सकता है कि जब न्यूयॉर्क में ऐसी स्थिति है, तो ट्रंप ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं. शायद इसलिए व्हाइट हाउस की उसी प्रेस ब्रीफ़िंग में संक्रमित बीमारी के बड़े विशेषज्ञ एंथनी फ़ाउची ने कहा कि न्यूयॉर्क में जो हो रहा है, उसकी अनदेखी का सवाल ही नहीं उठता.

एंथनी फ़ाउची व्हाइट हाउस की कोरोना पर गठित टास्क फ़ोर्स के सदस्य भी हैं. न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के 25 हज़ार मामले सामने आए हैं, तो पूरे अमरीका का आधा है.

बीबीसी के नॉर्थ अमरीकी रिपोर्टर एंथनी जर्चर के मुताबिक़ न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो तो कई बार डोनाल्ड ट्रंप से भिड़ चुके हैं और ज़्यादा वेंटिलेटर की मांग कर चुके हैं.

एक ओर जहाँ डोनाल्ड ट्रंप पाबंदियों में ढील देने की बात कर रहे हैं, वहीं कई प्रांत लॉकडाउन की बात कर रहे हैं. मंगलवार को विस्कोंसिन, डेलावेयर, मासाच्युसेट्स, न्यू मैक्सिको, वेस्ट वर्जीनिया और इंडियाना में लोगों में घर में रहने का आदेश जारी किया गया है.

यानी अब अमरीका के 17 प्रांतों में लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है.

ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

बिजनेस का गणित

अगर अमरीका की स्थिति दिनों दिन गंभीर होती जा रही है, तो ट्रंप का यह बयान किस ओर इशारा कर रहा है.

पिछले कई दिनों से अमरीकी अधिकारी कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने की बात कर रहे हैं. अमरीका हेल्थकेयर पर दबाव की भी बात की जा रही है. लेकिन साथ ही अर्थव्यवस्था के संकट को भी ज़ोर-शोर से सामने लाया जा रहा है.

पिछले सप्ताह अमरीका के वित्त मंत्री स्टीव म्नूचिन ने कहा था कि अमरीका में बेरोज़गारी 20 प्रतिशत तक जा सकती है.

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ अमरीका के जीडीपी में दूसरी तिमाही में 24 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है. इससे पहले अमरीका में 1958 में जीडीपी में 10 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

इन सबके बीच अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ये कहा कि अमरीका जल्द ही बिजनेस के लिए खोल दिया जाएगा.

रविवार को उन्होंने कहा था, ''हम समाधान को समस्या से ज़्यादा बदतर नहीं होने दे सकते. 15 दिनों के बाद हम ये फ़ैसला करेंगे कि हम किस ओर जाना चाहते हैं.''

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

बीबीसी संवाददाता एंथनी जर्चर के मुताबिक़ ट्रंप समर्थकों का ये कहना है कि ट्रंप के राजनीतिक विरोधी कोरोना वायरस के कारण अर्थव्यवस्था के नुक़सान को उनके ख़िलाफ़ इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस समय अमरीका में दो तरह की राय खुल कर सामने आ रही है. एक वो राय है जिसे ट्रंप के समर्थन में सामने रखा जा रहा है, दूसरी राय कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कड़े क़दम उठाने की है.

ट्रंप की सरकार में भी कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग की वक़ालत कर रहे हैं, तो साथ में ये भी कहा जा रहा है कि आर्थिक प्रभाव की अनदेखी नहीं की जा सकती.

सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने चेतावनी दी है कि अमरीका में कोरोना को लेकर अभी बुरा वक़्त आने वाला है.

उन्होंने कहा, '''मैं अमरीका को ये समझाना चाहता हूँ कि और बुरा वक़्त आने वाला है. अभी ज़्यादा लोग इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.'

अगर ट्रंप कुछ ढील देने की बात करते भी हैं, तो ये उनके लिए इतना आसान नहीं होगा. न्यूयॉर्क के गवर्नर से उनका विवाद किसी से छिपा नहीं है, अब बाक़ी प्रांत भी ट्रंप के ख़िलाफ़ आ सकते हैं.

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ट्रंप ने कहा था- अगर हम डॉक्टरों को छोड़ दें, तो वे हर चीज़ बंद करने को कह सकते हैं. वे कह सकते हैं कि पूरी दुनिया को बंद कर दें. हम एक देश के साथ ऐसा नहीं कर सकते. ख़ासकर जब वो दुनिया की नंबर वन अर्थव्यवस्था हो.

वीडियो कैप्शन, कोरोना वायरस ने ऐसे बदला दुनिया को

ट्रंप की इस दुविधा पर बीबीसी संवाददाता एंथनी जर्चर कहते हैं- दरअसल पिछले साल नवंबर में ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान की जो तैयारी की थी, उसमें उन्होंने अपने आप को ऐसे राष्ट्रपति के रूप में पेश कर रहे थे, जिनके कार्यकाल में रिकॉर्ड आर्थिक वृद्धि हुई है और बेरोज़गारी भी कम हुई है. लेकिन अब ये दोनों दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.

जानकार ये भी कह रहे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा मुद्दा बन सकती है. साथ ही ट्रंप के ख़ुद के कई बिज़नेस मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, इनमें होटल, गोल्फ़ कोर्स और रिज़ॉर्ट शामिल हैं.

ऐसे महत्वपूर्ण समय में सुपर पॉवर कहे जाने वाले अमरीका के लिए ये परीक्षा की घड़ी है. आने वाले समय में ट्रंप के फ़ैसले ये साबित करेंगे कि अमरीका कोरोना संकट से निकलेगा या फिर अर्थव्यस्था की परेशानी से.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन
कोरोना वायरस हेल्पलाइन

इमेज स्रोत, GoI

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)