कोरोना के क़हर से सूनी हुई सड़कें

मास्क लगाए लड़की

इमेज स्रोत, Soccrates/Getty Images

दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से उन जगहों पर एक तरह से सन्नाटा पसरा है जहां बाकी दिनों में बहुत चहल-पहल रहती थी.

कोरोना से बचने के लिए कुछ जगहों पर सरकार के आदेश की वजह से लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं, जबकि कई जगह ये भी देखने में आ रहा है कि लोग ऐहतियातन घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं.

वेनेज़ुएला का शहर कराकस

इमेज स्रोत, Miguel Gutierrez / EPA

इमेज कैप्शन, ये है वेनेज़ुएला का शहर कराकस. यहां ऐहतियातन सब बंद है, लोग घरों में हैं ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें.
मिलेनियम ब्रिज

इमेज स्रोत, HANNAH MCKAY / Reuters

इमेज कैप्शन, ये लंदन का मिलेनियम ब्रिज है. आमतौर पर यहां काफी भीड़ रहती है. लेकिन कोरोना की वजह से यहां का मंज़र ही बदल गया है.
फ्रांस

इमेज स्रोत, VALERY HACHE / Getty

इमेज कैप्शन, फ्रांस में लोगों की आवाजाही पर बीते मंगलवार से कड़ी रोक लगाने का फ़ैसला होने के बाद दृश्य कुछ इस तरह नज़र आ रहे हैं.
दुबई

इमेज स्रोत, MAHMOUD KHALED / EPA

इमेज कैप्शन, ये दुबई है जहां विदेशियों को वीज़ा देना फ़िलहाल बंद कर दिया गया है और तमाम लोकप्रिय जगहों को बंद कर दिया गया है.
इटली

इमेज स्रोत, DANIEL DAL ZENNARO / EPA

इमेज कैप्शन, ये इटली का मिलान शहर है. पूरे इटली में फूड और फॉर्मेसी को छोड़कर हर तरह की दुकान-बाज़ार बंद हैं. लोगों की आवाजाही पर पाबंदी है.
दिल्ली का सफ़दरजंग मकबरा

इमेज स्रोत, ADNAN ABIDI / Reuters

इमेज कैप्शन, दिल्ली में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय तमाम ऐतिहासिक स्थलों, मकबरों को बंद कर दिया गया है. तस्वीर में नज़र आ रहा सन्नाटा सफ़दरजंग मकबरे का है जहां आम दिनों में काफी चहल-पहल होती है.
मैनहटन की खाली सड़क

इमेज स्रोत, JEENAH MOON / REUTERS

इमेज कैप्शन, न्यूयार्क सिटी में स्कूल, रेस्तरां-बार और तमाम जगहें बंद कर दी गई हैं.
स्पेन में आर्मी इमरजेंसी यूनिट के सैनिक

इमेज स्रोत, FERNANDO VILLAR / EPA

इमेज कैप्शन, ये स्पेन है और तस्वीर में जो नज़र आ रहे हैं, वो हैं आर्मी इमरजेंसी यूनिट के सैनिक. पूरे स्पेन में लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
वियना

इमेज स्रोत, HELMUT FOHRINGER / AFP

इमेज कैप्शन, वियना की ये सुंदर जगह भी पहले की तरह गुलज़ार नहीं रही क्योंकि ऑस्ट्रिया की सरकार ने पांच से अधिक लोगों के एक जगह जमा होने पर पाबंदी लगा दी है.
लेबनन

इमेज स्रोत, ALI HASHISHO / REUTERS

इमेज कैप्शन, लेबनन में कोरोना वायरस के मद्देनज़र मेडिकल इमरजेंसी लगा दी गई है जिसकी वजह से हर जगह दो-चार लोग ही नज़र आते हैं.
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

इमेज स्रोत, Govt Of India

कोरोना वायरस

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)