ईरान प्लेन क्रैश: सरकार के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरे लोग

इमेज स्रोत, AFP
ईरान की राजधानी तेहरान की सड़कों पर सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे लोगों की नाराज़गी उन अधिकारियों से है जिन्होंने पहले यूक्रेन के यात्री विमान को नुक़सान नहीं पहुंचाने का दावा किया था.
इन अधिकारियों के ख़िलाफ़ तेहरान के दो विश्वविद्यालयों के बाहर प्रदर्शन होने की ख़बर है. प्रदर्शनकारियों पर अंकुश के लिए कथित तौर पर आंसू गैस का इस्तेमाल भी किया गया है.
वहीं अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इन प्रदर्शनों को प्रेरक बताते हुए उसके समर्थन में ट्वीट किया है.
इससे पहले ईरान ने शनिवार यानी विमान क्रैश के तीन दिन बाद ग़लती स्वीकार करते हुए कहा कि उसकी मिसाइल ने ही यात्री विमान को मार गिराया था. इस विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी.
यूक्रेनियन एयरलाइंस का यह विमान तेहरान से यूक्रेन जा रहा था.
विरोध प्रदर्शन में क्या हो रहा है?
तेहरान से मिल रही ख़बरों के मुताबिक़ कम से कम दो यूनिवर्सिटी, शरीफ़ और आमिर काबिर के बाहर प्रदर्शनकारी जमा हुए हैं. पहले ये कहा जा रहा था कि ये हादसे में मारे गए लोगों की याद में जमा हुए हैं. लेकिन शाम होते-होते ये प्रदर्शन उग्र होता चला गया.
ईरान की फ़ास समाचार एजेंसी ने विरोध प्रदर्शन की ख़बरें जारी की हैं. अमूमन ये अर्द्ध सरकारी एजेंसी सरकार विरोधी ख़बरों को कम ही जारी करती है. इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान के सत्तारूढ़ नेताओं के ख़िलाफ़ हज़ार से ज़्यादा लोग नारेबाजी कर रहे हैं.
माना जा रहा है विरोध-प्रदर्शन में छात्रों की मौजूदगी ज़्यादा है. वे यात्री विमान को मार गिराने के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
छात्र जो नारे लगा रहे हैं उसमें ईरान के सर्वोच्च नेता कमांडर इन चीफ़ अयतोल्लाह अली ख़मेनेई से इस्तीफ़े और झूठों को मौत की सज़ा देने की मांग कर रहे हैं.
फ़ास समाचार एजेंसी के मुताबिक़ पुलिसकर्मियों ने सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई भी की है. सोशल मीडिया में जो वीडियो फुटेज दिख रहे हैं उसमें आंसू गैस का इस्तेमाल भी हो रहा है.
इस हादसे को लेकर सोशल प्लेटफॉर्मों पर भी लोग अपना ग़ुस्सा व्यक्त कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने ट्विट किया है, "मैं अपने देश के उन अधिकारियों को कभी माफ़ नहीं करूंगा जो इस अपराध में शामिल थे और झूठ बोल रहे थे."
वैसे तेहरान में दिख रहा विरोध प्रदर्शन ईरान के कमांडर सुलेमानी की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शन की तुलना में बहुत कमतर है.
डोनल्ड ट्रंप का समर्थन
इस विरोध प्रदर्शन के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अंग्रेजी और फ़ारसी दोनों में ट्वीट किया है.
अपने ट्वीट में ट्रंप ने लिखा है, "ईरान की बहादुर जनता, मैं राष्ट्रपति बनने के बाद से ही आप लोगों के साथ खड़ा हूं. मेरी सरकार आप लोगों के साथ रहेगी. हम लोग आपके प्रदर्शन पर नज़र बनाए हुए हैं. आपका साहस प्रेरक है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
वहीं अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी ईरान के विरोध प्रदर्शन के वीडियो को ट्वीट किया है.
उन्होंने लिखा है, "ईरान के लोगों की आवाज़ स्पष्ट है. वे ईरानी सरकार के झूठ, भ्रष्टाचार, अयोग्यता और ख़मेनेई के नेतृत्व वाली सेना के आंतक से तंग आ चुकी है. हम लोग ईरान की जनता के साथ खड़े हैं जो बेहतर भविष्य के हक़दार हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














