UK Election: कंज़र्वेटिव पार्टी बहुमत की ओर, लेबर की कई सीटें छीनीं

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन के आम चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी एक बार फिर सत्ता में लौटती हुई दिख रही है.
गुरुवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक वोट डाले गए. वोटिंग ख़त्म होते ही बीबीसी-स्काई-आईटीवी ने एग्ज़िट पोल जारी किया.
इस एग्ज़िट पोल में बोरिस जॉनसन की कंज़र्वेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है.
एग्ज़िट पोल के अनुसार 650 सीटों वाली संसद में कंजर्वेटिव पार्टी को 368, लेबर पार्टी को 191, लिबरल डेमोक्रेट्स को 13, एसएनपी को 55 जबकि ब्रेग्ज़िट पार्टी को एक भी सीट मिलती हुई नहीं दिख रही है.
कंज़र्वेटिव पार्टी को 2017 के चुनावी नतीजों के मुक़ाबले 50 सीटों का फ़ायदा होते हुए दिख रहा है.
सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 326 सांसदों के समर्थन की ज़रूरत है.
अपने पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया, ''हमारे महान देश के आप सभों का शुक्रिया जिन्होंने वोट डाला, पार्टी के लिए काम किया, पार्टी के उम्मीदवार बने. हमलोग दुनिया के सबसे महान लोकतंत्र में रहते हैं.''
वहीं लेबर पार्टी के शैडो चांस्लर जॉन मैकडॉनल ने कहा कि अगर ये एग्ज़िट पोल सही हैं तो ये बहुत ही निराशाजनक होगा. उन्होंने आगे कहा, ''हां मैंने सोचा था कि मामला बहुत क़रीब का होगा. ज्यादातर लोगों ने यही सोचा था कि दोनों पार्टियों में अंतर कम हो रहा है.''
अगर नतीजे एग्ज़िट पोल के अनुसार आए तो ये 1987 के बाद से कंज़र्वेटिव पार्टी की सबसे बड़ी जीत होगी. और लेबर पार्टी के लिए 1935 के बाद से सबसे ख़राब प्रदर्शन होगा. उन्हें 71 सीटों का घाटा होता हुआ दिखाया गया है.
एग्ज़िट पोल आते ही ट्विटर पर #CorbynOut ट्रेंड करने लगा है. लेबर की एक उम्मीदवार सियोभान मैकडोना ने कोर्बिन को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया, ''ये एक आदमी की ग़लती से हुआ है. उनका चुनाव प्रचार, उनका मैनिफ़ेस्टो और उनका नेतृत्व.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, Getty Images
जैसे ही एग्ज़िट पोल में कंज़र्वेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलते हुए दिखाया गया ब्रितानी करेंसी पाउंड में उछाल देखा गया.
पाँच साल से भी कम समय में ब्रिटेन में यह तीसरा चुनाव है.
बीते दो चुनाव 2015 और 2017 में हुए थे. दिसंबर के महीने में होने वाला यह बीते 100 सालों में पहला आम चुनाव है.
गुरुवार को जैसे ही मतदान शुरू हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन, लिबरल डेमोक्रेट पार्टी के नेता जो स्वीनसन, एसएनपी की नेता निकोला स्टरजियोन ने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने-अपने वोट डाले. लेकिन ब्रेग्ज़िट पार्टी के नेता निजेल फराज ने वोट डालने के लिए पोस्टल बैलट का इस्तेमाल किया.
नतीजों का ब्रेग्ज़िट पर क्या असर पड़ेगा?
अगर फ़ाइनल नतीजे भी एग्ज़िट पोल की तरह आए तो प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी शर्तों पर यूरोपीय संघ से अलग होंगे.
गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि नई सरकार ब्रेग्ज़िट लागू करने के लिए तेज़ी से क़दम उठाएगी. उनके अनुसार क्रिसमस से पहले ही संसद ने बिल पेश कर दिया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















