You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रिंस एंड्रयू शाही दायित्वों से पीछे हटे
ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य ड्यूक ऑफ़ यॉर्क प्रिंस एंड्रयू का कहना है कि वे अपने शाही दायित्वों से पीछे हट रहे हैं क्योंकि जेफरी एपस्टीन मामला शाही परिवार के लिए एक 'बड़ा व्यावधान' बन गया है.
59 वर्षीय प्रिंस एंड्रयू ने कहा कि उन्होंने स्थिति को समझते हुए महारानी से अपने कर्तव्यों से पीछे हटने की अनुमति मांगी है.
उन्होंने कहा कि वह यौन शोषण के अभियुक्त जेफरी एपस्टीन के केस में सभी पीड़िताओं समेत हर उस शख्स के प्रति सहानुभूति रखते हैं जो चाहते हैं कि ये मामला न्याय के साथ ख़त्म हो.
ड्यूक को अमरीकी फाइनेंसर, जेफरी एपस्टीन के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
मामला
बीते कई महीनों से ड्यूक एपस्टीन से अपने संबंधों को लेकर कई सवालों का सामना कर रहे थे. एपस्टीन ने अगस्त में सेक्स-ट्रैफिकिंग के आरोपों पर मुक़दमे के ट्रायल के दौरान ही खुदखुशी कर ली थी.
एपस्टीन पर आरोप लगाने वाली महिला वर्जीनिया गिफ्रे ने यह भी दावा किया कि उन्हें तीन बार प्रिंस एंड्रयू के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया था.
ड्यूक लगातार इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं.
बकिंघम पैलेस ने प्रिंस एंड्रयू के इस फ़ैसले को व्यक्तिगत निर्णय बताया है.
एक बयान में ड्यूक ने कहा, "मैं जेफरी एपस्टीन के साथ अपने संबंधों पर अफसोस करता हूं."
उन्होंने कहा, "उनकी आत्महत्या के साथ ही कई ऐसे सवाल अनसुलझे रह गए हैं जिनका जवाब अब नहीं मिल सकता, ख़ासकर इस मामले में जो पीड़िता हैं उनके लिए. मैं हर उन इंसान के साथ सहानभूति व्यक्त करता हूँ जो इससे प्रभावित हैं और वे लोग भी जो इस मामले में किसी तरह का न्यायपूर्ण अंत देखना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, "मैं केवल आशा कर सकता हूं कि आने वाले समय में वे अपने जीवन को दोबारा शुरू कर सकेंगे."
वहीं बीबीसी संवाददाता डेनिएला रिल्फ ने कहा कि उनका हालिया बयान इससे पहले दिए गए टीवी साक्षात्कार में दिए गए बयान से पूरी तरह से अलग था और इसमें उन्होंने उन सारे मुद्दों को सम्बोधित करने कि कोशिश की है जिसके लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था जिसमें उन पीड़िताओं के साथ सहानुभूति व्यक्त करना भी शामिल है.
बीबीसी संवाददाता गगन सबरवाल का विश्लेषण
"बीते शनिवार को महारानी के छोटे बेटे प्रिंस एंड्रयू ने बीबीसी को एक साक्षात्कार दिया था जिसमें उन्होंने अपनी और अमरीकी फाइनेंसर जेफरी एपस्टीन की दोस्ती पर विस्तार से बातचीत की."
"जेफ्री एपस्टीन को हाल ही में न्यूयॉर्क में यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ़्तार किया गया था. कुछ लड़कियों ने उन पर आरोप लगाया था कि 2002-05 के दौरान उन्होंने उन नबालिग लड़कियों को यौन संबंध बनाने के लिए पैसे दिए. उनकी जमानत की याचिका भी ख़ारिज हो गयी, जिसके बाद उन्होंने दबाव में आकर जेल के अंदर आत्महत्या कर ली."
"चूंकि प्रिंस एंड्रयू और एपस्टीन में बहुत अच्छे संबंध थे, इस घटना के बाद प्रिंस एंड्रयू पर भी दबाव आया. इतना ही नहीं एक लड़की ने ये आरोप लगाया कि एपस्टीन ने उसे प्रिंस एंड्रयू के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और एंड्रयू ने उसके साथ तीन बार यौन संबंध बनाए. जाहिर इसके बाद शाही परिवार में इसे लेकर बहुत दबाव आया."
बीबीसी साक्षात्कार
"बीबीसी ने बहुत कोशिशों के बाद प्रिंस एंड्रयू का साक्षात्कार किया. शायद प्रिंस एंड्रयू इस साक्षात्कार के ज़रिए खुद की छवि साफ़ करना चाहते थे लेकिन उन्होंने जिस तरह से कुछ बातें कहीं ये सारा मामला पलट गया और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने एपस्टीन के साथ अपने रिश्तों पर न ही किसी तरह का पछतावा दिखाया और न ही माफी मांगी. उन्होंने इन पीड़िताओं के साथ कोई सहानुभूति भी नहीं व्यक्त की. इन आलोचनाओं के बीच सोमवार को कुछ संस्थाओं ने प्रिंस एंड्रयू के साथ अपने समर्थन और संबंधों को ख़त्म कर दिया."
"अब उन्होंने कहा है कि वे सार्वजनिक जीवन और ज़िम्मेदारियों से पीछे हट रहे हैं. यह बहुत चौंकाने वाला है. ब्रिटेन के शाही परिवार में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई आरोपों के कारण सार्वजनिक जीवन और ज़िम्मेदारी से पीछे हटा हो."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)