टेक्सस: पुलिस की गोली से काली महिला की मौत

इमेज स्रोत, FORT WORTH POLICE DEPARTMENT
टेक्सस पुलिस ने शनिवार सुबह एक काली महिला को उसके घर में गोली मार दी. गोली लगने से महिला की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि महिला की सलामती की जांच के लिए पुलिस को बुलाया गया था.
28 वर्षीय अटाटैना जेफ़रसन अपने आठ साल के भतीजे के साथ टेक्सस के फोर्ट वर्थ में अपने घर पर थीं.
एक पड़ोसी ने बताया कि रात को जेफ़रसन के घर का दरवाज़ा खुला रह गया था जिसके बाद एक पड़ोसी ने पुलिस को फ़ोन किया था.
पुलिस ने घटना का बॉडीकैम फुटेज जारी किया है जिसमें एक पुलिस अधिकारी जेफ़रसन को देखने के कुछ ही सकेंड बाद गोली चलाते नजर आते है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी पहले जेफ़रसन के घर का पूरा चक्कर लगा रहे हैं जिसके बाद उन्हें खिड़की पर एक आकृति आती दिखती है. पुलिस अधिकारी खिड़की पर दिखते व्यक्ति को हाथ खड़े करने को कहते हैं और खिड़की पर खड़े व्यक्ति हाथ ऊपर उठा देते हैं. इसके बाद पुलिस अधिकारी खिड़की के शीशे के आरपार गोली चला देते हैं.
फोर्ट वर्थ पुलिस विभाग ने एक बयान में बताया कि श्वेत अधिकारी को खतरे का आभास हुआ जिसके बाद उन्होंने अपना हथियार निकाला.
अधिकारियों का कहना है कि पुलिस अधिकारी को छुट्टी पर भेज दिया गया है और उन पर जांच की जा रही है.
गोली चलाने की यह घटना शनिवार सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 02.30 बजे यानी 07:30 जीएमटी पर हुई.

इमेज स्रोत, FACEBOOK
हालांकि, बॉडीकैम का जो फुटेज जारी किया गया है उसे एडिट किया गया है. बॉडीकैम फुटेज में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जो अधिकारी वीडियो में नज़र आ रहे हैं उन्होंने पुलिस अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान जाहिर नहीं की.
इमारत के अंदर का फुटेज मौजूद नहीं है लेकिन पुलिस ने एक हथियार की तस्वीरें जारी की हैं जिसके बारे में बताया है कि वो उन्हें बेडरूम के भीतर मिला.
टेक्सस में 18 साल से अधिक उम्र के लोग क़ानूनी तौर पर हथियार रख सकते हैं. लेकिन अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि जेफ़रसन ने घटना के समय कोई हथियार पकड़ा था या नहीं.
पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल पर जेफ़रसन को आपात चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
'वीडियो गेम खेलना'
जेफ़रसन के परिवार का प्रतिनिधित्व कर रही वकील के मुताबिक़, जब जेफ़रसन खिड़की के पास हुई आवाज़ के बारे में जानने के लिए पता करने गईं उस समय वह अपने भतीजे के साथ वीडियो गेम खेल रही थीं.
वकील ली मेरिट ने फेसबुक पर लिखा, "उनकी माँ हाल ही में बीमार हो गई थीं, इसलिए वह घर की देखभाल कर रही थीं."
उन्होंने लिखा, "उनकी हत्या का कोई कारण नहीं था. हमें न्याय मिलना चाहिए."
उन्होंने बताया कि जेफ़रसन ने एक विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली थी और एक मेडिकल उपकरणों की बिक्री का काम कर रही थीं.
इस घटना के दो सप्ताह पहले एक अश्वेत व्यक्ति बोथन जीन को डलास में उनके ही घर में गोली मारे जाने के कारण एक ऑफ-ड्यूटी अधिकारी को सज़ा सुनाई गई थी.

इमेज स्रोत, FORT WORTH POLICE DEPARTMENT
डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बीटो ओ'रोरके ने जेफ़रसन के मौत के बारे में ट्विटर पर लिखा है, "शोक के इस पल में हम अटाटैना के परिवार वालों के साथ है. हमें जवाबदेही की मांग करनी चाहिए और तब तक लड़ाई जारी रखने का वादा करना चाहिए जब तक ये तय हो जाए कि किसी भी परिवार को इस तरह की त्रासदी का सामना नहीं करना पड़े."
नेशनल असोसिएशन फ़ॉर द एडवांसमेंट ऑफ़ कलर्ड पीपल (एनएएसीपी) ने जेफ़रसन की मौत को "अस्वीकार्य" बताया है.
जेफ़रसन के पड़ोसी, 62 वर्षीय जेम्स स्मिथ ने बताया कि पुलिस को फ़ोन करने से पहले उन्होंने खुद जेफ़रसन के घर से आसपास की पड़ताल की थी लेकिन उन्हें भीतर किसी तरह की गतिविधि महसूस नहीं हुई.
जेफ़रसन की सलामती की जांच के बारे स्मिथ ने स्टार टेलीग्राम न्यूज़पेपर को बताया कि, "मैं दहल गया हूं. मैं परेशान हूं. और मुझे लगता है कि यह एक तरह से मेरी ग़लती है."
उन्होंने कहा, "अगर मैंने पुलिस विभाग को फ़ोन नहीं किया होता तो वह अभी जीवित होती."
यही भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















