अमरीका के ओहायो में गोलीबारी, हमलावर समेत नौ की मौत

डेटॉन में गोलीबारी

इमेज स्रोत, CBS

इमेज कैप्शन, हमला एक बार के बाहर हुआ है

अमरीका के ओहायो प्रांत के डेटॉन शहर में हुई गोलीबारी की एक घटना में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं और 16 घायल हैं. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.

गोलीबारी की पहली सूचना स्थानीय समयानुसार रात एक बजे आई. ये गोलीबारी शहर के ओरेगॉन क्षेत्र के एक बार के बाहर हुई है.

पुलिस के मुताबिक हमलावर को मौके पर ही मार दिया गया है. घायलों को आसपास के कई अस्पतालों में ले जाया गया है.

गोलीबारी की इस घटना से कुछ घंटे पहले ही टेक्सस प्रांत के अल पासो शहर में हुई एक गोलीबारी की घटना में बीस लोग मारे गए हैं.

एक ट्वीट में डेटॉन के पुलिस विभाग ने कहा, "घटनास्थल के पास ही हमारे पुलिस अधिकारी तैनात थे जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस हमले को जल्दी ही रोक दिया."

असिस्टेंट पुलिस चीफ़ मैट कार्पर ने पत्रकारों को बताया कि गश्त कर रहे पुलिसकर्मी हमलावर को मार गिराने में कामयाब रहे.

उन्होंने कहा, "हमारे अधिकारी ऐसी परिस्थितियों से निबटने के लिए प्रशिक्षित हैं. भाग्यवश वो पास ही थे."

हमलावर के बारे में अभी पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी है. कार्पर ने कहा कि पुलिस हमले का मक़सद जानने के लिए जांच कर रही है.

डेटॉन में हुआ क्या?

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो फुटेज में लोग भागते हुए दिख रहे हैं और दर्जनों गोलियां चलने की आवाज़ आ रही है.

बताया जा रहा है कि गोलीबारी की ये घटना नेड पेपर्स बार के बाहर हुई है. बार के इंस्टाग्राम पेज पर प्रकाशित एक नोट में बताया गया है कि उसके कर्मचारी सुरक्षित हैं.

एक चश्मदीद जेय विलियम्स ने बीबीसी को बताया कि पास ही रैप देख रहे थे जब उनसे वहां से निकलने के लिए कहा गया.

"मैं बहुत हैरत में था. हम तुरंत वहां से सुरक्षित निकल गए. हमसे ओरेगॉन डिस्ट्रिक्ट में न जाने के लिए कहा गया."

"मैं तुरंत अपनी कार में वहां से निकल लिया. मैंने बहुत से पुलिसवाले और एंबुलेंसे देखीं."

जांच में मदद के लिए मौके पर एफ़बीआई के एजेंट भी पहुंचे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)