अमरीका में टेक्सस के एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, 20 की मौत

अमरीका

इमेज स्रोत, Getty Images

अमरीका में टेक्सस के अल पासो शहर में एक गोलीबारी में 20 लोगों की मौत हुई है और दो दर्जन से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

टेक्सस के स्थानीय प्रशासन के अनुसार यह गोलीबारी शनिवार को अल पासो शॉपिंग सेंटर के पास हुई.

अल पासो पुलिस प्रमुख ग्रेग एलन के अनुसार 26 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. एलन ने कहा कि ज़ख़्मी और मारे गए लोगों में पुरुष, महिलाएं समेत सभी उम्र वर्ग के लोग हैं.

अमरीका में शूटिंग

इमेज स्रोत, EPA

एलन ने इसे ख़ौफ़नाक बताया है. ग्रेग एलन ने कहा कि 21 साल के एक गोरे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

यह लड़का डलास शहर में एलन का है. पुलिस इस गोलीबारी में अपराधी को मौत की सज़ा दिलाने पर आगे बढ़ेगी. सीसीटीवी फ़ुटेज में एक युवक को हाथों में बंधूक थामे देखा जा सकता है.

ग्रेग एलन ने कहा कि इस केस का संबंध राजनीतिक नस्लभेदी अपराध से भी है. अल पासो के पुलिस प्रमुख ने कहा कि इस मामले में उन्हें एक दस्तावेज़ मिला है जिससे पता चलता है कि इसका संबंध राजनीतिक नस्लभेदी अपराध से है.

सीसीटीवी फ़ुटेज में इस शख़्स को हमलावर के तौर पर माना जा रहा है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सीसीटीवी फ़ुटेज में दिख रहे इस शख़्स को हमलावर के तौर पर माना जा रहा है.

पुलिस ने क्या बताया?

अल पासो में एफ़बीआई के स्पेशल एजेंट एमर्सन ब्वी का कहना है कि हेट क्राइम के नतीजे तक पहुंचने से पहले और जाँच की ज़रूरत है. मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्राडोर के ट्वीट के अनुसार मृतकों में तीन मेक्सिको के नागरिक हैं.

वहीं मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने ट्विटर पर लिखा है कि मेक्सिको के 6 नागरिक ज़ख़्मी भी हुए हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार 21 साल के पैट्रिक क्रूजियस इस मामले में सदिग्ध हैं. सीएनएन से सरकारी अधिकारियों के सूत्रों ने पैट्रिक के संदिग्ध होने की पुष्टि की है. अमरीकी जाँच एजेंसियों ने कहा है कि ऑनलाइन पोस्ट की जांच की जा रही है जिससे हमले के उद्देश्य का पता चल सके. कहा जा रहा है कि क्रूजियस ने ऑनलाइन पोस्ट डाली थी.

ग्रेग एलन ने कहा कि टेक्सस के समय के अनुसार दिन में 10: 39 बजे गोलीबारी की ख़बर मिली. अल पासो के पुलिस सार्जेंट रॉबर्ट गोमेज़ ने पत्रकारों से कहा है कि पुलिस वॉलमार्ट में पहले कई ठिकानों पर गई. गोमेज़ ने इस गोलीबारी को बहुत बड़ा मामला बताया है.

पुलिस ने बताया कि कई जगहों से गोलीबारी से जुड़ी रिपोर्ट भी मिल रही थीं, जिसमें बताया गया कि सिएलो विस्ता मॉल और उसके पास ही वॉलमार्ट मॉल में गोलीबारी हुई है, हालांकि बाकी जगह की ख़बरें सच नहीं थीं.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि जिस हथियार से गोलीबारी हुई है वह एक राइफ़ल है.

पत्रकारों को जानकारी देते सार्जेंट रोबर्ट गोमेज़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पत्रकारों को जानकारी देते सार्जेंट रोबर्ट गोमेज़

स्थानीय अस्पतालों के अधिकारियों का कहना है कि 23 लोगों को भर्ती किया गया है. अल पासो के यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में 13 लोगों को लाया गया जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई. 11 लोगों को डेल सोल मेडिकल सेंटर में लाया है. अस्पताल का कहना है कि नौ की हालत गंभीर है लेकिन हालत स्थिर है. अस्पताल के अनुसार घायलों की उम्र 25 से 82 साल के बीच के हैं.

वॉलमार्ट ने भी इस हमले को लेकर बयान जारी किया है. वॉलमार्ट ने अपने बयान में कहा है, ''अल पासो के सिअलो विस्टा मॉल में इस भयावह हादसे से हम हैरान हैं. हम पीड़ितों के लिए प्रार्थन कर रहे हैं.'' वॉलमार्ट के इस मॉल में काम करने वाले 26 साल के ब्रैंडन शावेज़ ने कहा कि लोग स्टोर में अपनी जान बचाने के लिए छुप रहे थे.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस गोलीबारी की निंदा करते हुए ट्वीट किया है. ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''टेक्सस के अल पासो में गोलीबारी न केवल दुखद है बल्कि कायरतापूर्ण है. इस नफ़रत पूर्ण कार्रवाई के ख़िलाफ़ हम सभी हैं. बेगुनाहों की हत्या के बचाव में कोई तर्क या कारण नहीं हो सकता है.''

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

टेक्सस के गर्वनर ग्रेग एबॉट ने एक ट्वीट में कहा है कि वो इस जघन्य और संवेदनहीन हिंसा से स्तब्ध हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बेटे ओ रोर्की ने लास वेगास में होने वाला अपना प्रचार अभियान रोक दिया है और वो अपने गृहनगर अल पासो लौट आए हैं.

वीडियो कैप्शन, अमरीका में फिर गोलीबारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)