भारतीय मूल के सिख पुलिस अधिकारी को टेक्सस में श्रद्धांजलि

इमेज स्रोत, HARRIS COUNTY SHERIFF'S OFFICE
अमरीका के टेक्सस में मारे गए भारतीय मूल के सिख पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
संदीप धालीवाल की इस हफ़्ते शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान हुए एक हमले में मौत हो गई थी.
प्रशासन का कहना है कि टेक्सस में ट्रैफ़िक कंट्रोल करने के दौरान किसी ने संदीप धालीवाल पर पीछे से गोलियां चलाईं.
संदीप धालीवाल टेक्सस की हैरिस काउंटी में शैरिफ डिप्टी बनने वाले पहले सिख थे. वो पहले सिख थे जिन्हें पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने की इजाजत मिली थी.
हैरिस काउंटी के शेरिफ़ एडी गोंज़ालेज़ ने कहा, ''वह पगड़ी पहनते थे, वह निष्ठा, सम्मान और गर्व के साथ अपने समुदाय का प्रतिनिधित्व करते थे. वह एक हीरो थे, अपने समुदाय के सम्मानजनक सदस्य और मार्गदर्शक थे.''
अधिकारियों ने संदीप धालीवाल के सम्मान में शनिवार को निकाले गए कैंडल-लाइट मार्च की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. वहां रहने वाले कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.
संदीप धालीवाल को याद करते हुए एक स्थानीय निवासी महिला ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इस वीडियो में संदीप, महिला के बेटे के साथ खेल रहे हैं. बच्चा खेल-खेल में संदीप को हथकड़ी लगा रहा है और वो हंस रहे हैं.
महिला ने लिखा है, ''वो हम सबके साथ हंसे और मज़ाक किया और मेरा बेटा जो सुन नहीं सकता, उस पर बहुत अच्छा प्रभाव छोड़ा.''
ह्यूस्टन के मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने कहा, ''संदीप धालीवाल हमारी, काउंटी, हमारे शहर, हमारे देश और पूरी दुनिया के लिए एक बहादुर और बेहतरीन अफसर थे. उन्हें ड्यूटी के दौरान सिखों के धार्मिक प्रतीक पगड़ी और दाढ़ी रखने की इजाजत मिली थी.''
सिलवेस्टर टर्नर ने कहा कि वो सहिष्णुता और समझदारी की सीख देने वालों में थे.
चार अक्टूबर को अंत्येष्टि
न्यूज़ एजेंसी एसोसिएट प्रेस के मुताबिक न्यूयॉर्क स्थित सिख गठबंधन में उनकी एक वरिष्ठ साथी सिमरन जीत सिंह ने कहा कि संदीप धालीवाल एक रत्न की तरह थे और एक सुंदर आत्मा थे.
हैरिस काउंटी शेरिफ़ कार्यालय ने बताया कि 47 साल के रॉबर्ट सोलिस को संदीप धालीवाल की हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.
शेरिफ़ एडी गोंज़ालेज़ ने कहा कि रॉबर्ट सोलिस को साल साल 2017 में खतरनाक हथियार रखने के मामले में एक ''एक्टिव पेट्रोल वॉयलेशन वॉरेंट'' दिया गया था.
संदीप धालीवाल की अंत्येष्टि चार अक्टूबर को की जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















