सऊदी कंपनी अरामको पर हमले का तेल बाज़ार पर कितना असर

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, मानसी दाश
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको के दो बड़े ठिकानों - अबक़ीक़ और ख़ुरैस - पर शनिवार को ड्रोन हमले हुए थे जिसके कारण अस्थाई तौर पर इन दोनों जगहों पर तेल उत्पादन प्रभावित हुआ है.
सऊदी अरब के उर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अज़ीज़ बिन सलमान ने कहा है कि हमले की वजह से अरामको का कुल उत्पादन आधा हो गया है.
उनका कहना है कि इस हमले से रोज़ाना 57 लाख बैरल कच्चे तेल के उत्पादन पर असर पड़ रहा है. अगस्त में जारी किए ओपेक के आंकड़ों के अनुसार सऊदी अरब रोज़ाना 98 लाख बैरल कच्चे तेल का उत्पादन करता है.
माना जा रहा है कि अरामको पर हमले का असर दुनिया भर में तेल की कीमतों पर पड़ सकता है.
ऑयलप्राइस में छपी एक ख़बर के अनुसार, "अरामको का कहना है कि वो जल्द ही हमले के असर से उबर जाएगा लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो दुनिया के बाज़ार में हर महीने 150 मिलियन बैरल तेल की कमी होगी और इससे अंतररष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतें बढ़ सकती हैं."
रिपर्ट के अनुसार दुनिया भर में रोज़ाना होने वाली तेल सप्लाई का पांचवा हिस्सा इससे प्रभावित होगा.
तेल बाज़ार में अरामको का दबदबा
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको दुनिया की सबसे अहम तेल कंपनियों में से एक है और कच्चे तेल की सबसे बड़ी निर्यातक है.
ब्लूमबर्ग के अनुसार 2018 में कंपनी ने 111 अरब डॉलर का लाभ कमाया था. ये ऐपल और गूगल की कंपनी एल्फाबेट के कुल सालाना लाभ से भी अधिक है.
फोर्ब्स के अनुसार, 2018 के आंकड़ों की मानें तो ये दुनिया की सबसे अधिक फायदा कमाने वाली कंपनी है. इस रिपोर्ट के अनुसार 2017 में आयकर के रूप में इस कंपनी ने लगभग 100 अरब डॉलर चुकाए थे.
बीबीसी बिज़नेस संवाददता कैटी प्रैसकॉट बताती हैं कि दुनिया की ज़रूरत का एक फीसदी तैल ख़ुरैस से आता है जबकि अबक़ीक़ में कच्चे तेल की रिफाइनरी है जिसकी क्षमता दुनिया की ज़रूरत का 7 फीसदी तेल प्रोसेस करने की है.
वो कहती हैं, "अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में आने वाला 10 फीसदी कच्चा तेल सऊदी अरब से आता है और उत्पादन कम हुआ तो बाज़ारों में तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं."
तेल की कीमतों पर नज़र रखने वाली कंपनी मॉर्निंगस्टार के निदेशक सैंडी फील्डन कहते हैं, "हो सकता है कि सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार खुलने तक तेल की क़ीमतों में तीस फासदी तक का इजाफ़ा हो जाए."
वो कहते हैं, "इसका असर तुंरत आपकी जेब पर नहीं पड़ेगा. सप्ताह भर बाद तक इसका असर लोगों पर दिख सकता है."
कंपनी के आईपीओ पर पड़ सकता है असर

इमेज स्रोत, Reuters
20 ख़रब डॉलर के मूल्य की ये कंपनी 2020-21 तक आईपीओ के ज़रिए पहले सऊदी शेयर मार्केट में अपने शेयर लाने वाली थी और इसके लिए बैंकों से बातचीत जारी थी, इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी कंपनी के शेयर लाने की योजना थी.
सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 2016 में कहा था कि वो कंपनी का पांच फीसदी हिस्सा शेयर बाज़ार में लाना चाहते हैं. उम्मीद थी कि इससे कंपनी को कम से कम 100 अरब डॉलर मिलेंगे.
कैटी प्रैसकॉट कहती हैं, "इस हमले ने एक तरह अरामको की कमज़ोरियों को सामने ला दिया है और वो भी एक ऐसे वक्त में जब कंपनी शेयर बाज़ार में आने वाली है और चाहती है कि उसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिले."
"साथ ही इस हमले से ये चिंता भी बढ़ गई हैं कि मध्यपूर्व के इलाके में तनाव बना रहा तो इसका असर कच्चे तेल पर पड़ेगा."
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार शनवार, 15 सितंबर को मध्यपूर्व से जुड़े सभी शेयर बाज़ार निचले स्तर पर खुले. दुबई का शेयर बाज़ार 0.5 फीसदी, अबु धाबी का शेयर बाज़ार 0.1 फीसदी और कुवैत का शेयर बाज़ार 0.4 फीसदी नीचे खुला है.
रॉयटर्स के अनुसार राइस युनवर्सिटी के बेकर इंस्टीट्यूट में मध्यपूर्व मामलों के जानकार जेम्स क्रेन कहते हैं, " ये सऊदी अरब और ईरान के बीच के प्रॉक्सी वॉर को और बढ़ा सकता है. अमरीका भी इसमें खिंचता नज़र आ सकता है."
क्या यमन है इसके लिए ज़िम्मेदार?
यमन में ईरान से जुड़े हूती ग्रुप के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हमले के लिए 10 ड्रोन भेजे गए थे.
सैन्य प्रवक्ता याह्या सारए ने अल-मसिरह टीवी से कहा कि सऊदी पर भविष्य में ऐसे हमले और हो सकते हैं.
याह्या ने कहा, "यह हमला बड़े हमलों में से एक है जिसे हूती बलों ने सऊदी अरब के भीतर अंजाम दिया. इस हमले में सऊदी शासन के भीतर के प्रतिष्ठित लोगों की मदद मिली है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
अमरीका ने हूती विद्रोहियों के इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि ये हमला ईरान ने किया है. लेकिन ईरान ने इसे 'बेतुका आरोप' बताया है.
वॉशिंगटन के मिडल ईस्ट इंस्टीट्यूट की शमा अल-हमदानी का कहना है कि ये हमले जटिल हैं और हो सकता है कि यमन से न हुए हों.
वो कहती हैं, "अमरीका में कई सूत्रों का मानना कहना है कि ये संभव हो सकता है कि ये हमले यमन से न करवाए गए हों. ये हमले जटिल हैं. ड्रोन से सटीक ठिकानों को निशाना बनाया है. साथ ही ये रणनीतिक तौर पर अहम हमले हैं क्योंकि सऊदी अरामको पहली बार अपने शेयर (आईपीओ) मार्केट में उतरने वाली थी."
"हमें इस मामले में जांच के नतीजों का इंतज़ार करना होगा ताकि पता चले कि किस तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है."
शमा अल-हमदानी कहती हैं कि "खुद हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता का कहना है कि इसके लिए उन्हें सऊदी अरब में भीतर से मदद मिली थी, जिससे पता चलता है कि हमें फिलहाल स्पष्ट तस्वीर नहीं मिल पा रही."
"हो सकता है कि यमन से हमला हुआ हो लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो ये सऊदी के लिए बुरी ख़बर है क्योंकि वो यमन में हो रही घटनाओं पर नज़र रख रहा है और इसके बावजूद वो अपने हवाई क्षेत्र में आने वाले ड्रोन को पहले रोक नहीं सका."

इमेज स्रोत, EPA
यमन में जारी गृह युद्ध में सऊदी अरब गठबंधन सेना का अगुवा है जो यमन सरकार का समर्थन करती है. वहीं ईरान पर यमन सरकार के ख़िलाफ़ लड़ रहे सशस्त्र हूती विद्रोहियों के समर्थन के आरोप लगते हैं.
शमा अल-हमदानी कहती हैं अगर ये साबित हो जाता है कि इसके पीछ ईरान का हाथ था तो इसका लाभ ईरान उठा सकता है और मामले को आगे बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय बाज़ार पर असर डाल सकता है.
वो कहती हैं, "लेकिन दूसरी तरफ इसका फाय़दा उठाते हुए ईरान ये भी कह सकता है कि वो सऊदी और ईरान के बीच जारी तनाव को कम करना चाहता है और ये नहीं चाहता कि दुनिया पर इसका बुरा असर पड़े. और इस तरह यमन में जारी गृह युद्ध में वो सऊदी को बातचीत के लिए राज़ी कर सकता है और हो सकता है कि सऊदी अरब, हूती विद्रोहियों के साथ किसी तरह की सहमति तक पहुंचे."
अमरीका ने ठहराया ईरान को ज़िम्मेदार
अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शनिवार को सऊदी अरब के दो तेल ठिकानों पर हमले के लिए ईरान को ज़िम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने ट्वीट किया, "एक तरफ हसन रूहानी और जावेद ज़रीफ़ (ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री) कूटनीति की बात कर रह हैं, और दूसरी तरफ सऊदी अरब पर होने वाले क़रीब 100 हमलों के लिए ईरान ज़िम्मेदार है. ईरान ने अब दुनिया की तेल आपूर्ति पर हमला शुरु कर दिया है. इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि हमला यमन की ज़मीन से हुआ था."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
वॉशिंगटन में मौजूद बीबीसी संवाददाता डेविड विल्स बताते हैं कि व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से बात की है और उसकी तेल कंपनियों की रक्षा में मदद की पेशकश की है.
हाल में अमरीका ईरान के साथ हुए परमाणु करार से पीछे हट गया था और ईरान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे. इसके बाद ईरान के तेल निर्यात पर असर पड़ा है.
अब तक सऊदी अरब के अधिकारियों ने हमले में हुई क्षति के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया है. लेकिन सऊदी प्रिंस ने राष्ट्रपति ट्रंप से फ़ोन पर कहा है कि उनका देश चरमपंथ से मुक़ाबले के लिए तैयार है.

इमेज स्रोत, Reuters/epa
सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव
मध्यपूर्व में सऊदी अरब और ईरान के बीच सालों से प्रभुत्व को लेकर तनाव जारी है. ये दोनों ताकतवर देश इस इलाके में अपना प्रभुत्व चाहते हैं.
एक तरफ जहां ईरान में शिया मुसलमान अधिक हैं, सऊदी अरब में सुन्नी मुसलमाानों की संख्या अधिक है और सालों से इस्लाम के इन दो पंथों को मानने वालों के बीच तनाव है.
सऊदी अरब दुनिया के सबसे बड़े तेल संसाधनों का भी मालिक है. उसे इसका भी डर है कि ईरान का प्रभुत्व बढ़ा तो शियाओं का प्रभाव बढ़ेगा और इस इलाक़े में ईरान का सैन्य प्रभुत्व रोकने की सऊदी पूरी कोशिश कर रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














