You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पत्नी पर ब्राज़ीली राष्ट्रपति की टिप्पणी पर भड़के फ्रांसीसी राष्ट्रपति
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपनी पत्नी पर ब्राज़ीली राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो के भद्दे कमेंट की आचोलना की है.
ब्राज़ीली राष्ट्रपति बोलसोनारो के एक समर्थक ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में मैक्रों की 66 साल की पत्नी ब्रिजेट का मजाक़ उड़ाया था.
इस फ़ेसबुक पोस्ट में फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी और बोलसोनारो की पत्नी, मिचेल बोलसोनारो की तस्वीर एक साथ लगाकर लिखा गया था, "अब आप समझ जाएंगे कि मैक्रों क्यों बोलसोनारो पर अत्याचार कर रहे हैं?"
इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए बोलसोनारो ने पुर्तगाली भाषा में लिखा है, "उसे (मैक्रों) अपमानित नहीं करो.....हा हा."
बोलसोनारो की प्रतक्रिया पर मैक्रों ने कहा कि ये बेहद भद्दा और दुख पहुंचाने वाला कमेंट है. मैक्रों ने कहा, "उन्होंने मेरी पत्नी के बारे में असम्मानजनक चीज़ें बोलीं. मैं ब्राज़ीली लोगों का बेहद सम्मान करता हूं और यही उम्मीद करता हूं कि उन्हें जल्दी ही लायक राष्ट्रपति मिल जाए."
मैक्रों ने यह बयान जी-7 समिट के दौरान प्रेस कांफ्रेंस में दिया.
दरअसल पिछले कुछ समय में अमेज़न के जंगलों में लगी आग के चलते मैक्रों और बोलसोनारो के बीच कूटनीतिक खींचतान देखने को मिली है. मैक्रों इस आग के ख़िलाफ़ कुछ क़दम उठाने के लिए दुनिया भर के नेताओं को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं.
मैक्रों इस आग को अंतरराष्ट्रीय संकट बता रहे हैं. इस आग के लिए पर्यावरण कार्यकर्ता भी बोलसोनारो को की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराया रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर ब्राज़ील के जी-7 का नहीं है. बोलसोनारो मैक्रों को उपनिवेशवादी मानसिकता से प्रेरित बताया है.
दक्षिण पंथी ब्राज़ीली राष्ट्रपति बोलसोनारो महिलाओं, काले लोगों और अल्पसंख्यकों के लिए अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कुख़्यात रहे हैं.
सितंबर, 2014 में ब्राज़ीली संसद में डिबेट के दौरान उन्होंने वामपंथी सासंद मारियो डू रोसारियो को लेकर ऐसी ही एक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, "मैं तुम्हारा रेप नहीं करूंगा क्योंकि तुम यह डिज़र्व नहीं करती हो." इस पर काफ़ी हंगामा मचा था.
अप्रैल, 2017 में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी बेटी को लेकर ही एक आपत्तिजनक बात कह दी थी. उन्होंने कहा था, "मेरे पांच बच्चे हैं. चार लड़के हैं. पांचवीं बार मैं कमजोर पड़ा और लड़की पैदा हुई."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)