ऑस्ट्रेलिया में हुई जीयोग्रैफिक फ़ोटो प्रतियोगिता की तस्वीरें

हर साल ऑस्ट्रेलियाई जीयोग्रैफिक नेचर फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द इयर प्रतियोगिता में कई चौंकाने वाली और जीव जगत से जुड़ी कई ख़ूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलती हैं.

इसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, अंटार्कटिका और प्रशांत के कुछ द्वीपों से आने वाली तस्वीरों को चुना जाता है.

एक नज़र उन तस्वीरों पर जिन्हें इस साल विजेता चुनाा गया. विजेता तस्वीरों में जहां जलवायु परिवर्तन के संकट देखने को मिले, वहीं जीव जगत की मनमोहक तस्वीरें भी दिखीं.

पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट से नज़दीक साफ़ पानी में एक मृत फिन व्हेल जिसे चारों तरफ से शार्क्स ने घेर लिया था.

इमेज स्रोत, MAT BEETSON

इमेज कैप्शन, पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट से नज़दीक साफ़ पानी में एक मृत फिन व्हेल जिसे चारों तरफ़ से शार्क्स ने घेर लिया था. इस तस्वीर को विजेता घोषित किया गया. निर्णायक मंडली ने इसे "मौत की बेहद ख़ूबसूरत तस्वीर" कहा.
न्यू साउथ वेल्स में आसामान से निकलती बिजली

इमेज स्रोत, FLLOYD MALLON

इमेज कैप्शन, जूनियर श्रेणी का इनाम मिला 17 साल के फ्लॉयड मेलॉन को जिन्होंने न्यू साउथ वेल्स में आसामान से निकलती बिजली को अपने कैमरे में क़ैद किया. तस्वीर में फिन्गल बीच पर एक व्यक्ति छाता लिए खड़े हैं.
क्रेस्टेड हॉर्न शार्क

इमेज स्रोत, PETE MCGEE

इमेज कैप्शन, सिडनी के नज़दीक के समंदर में ली गई ये एक क्रेस्टेड हॉर्न शार्क की तस्वीर है जो पोर्ट जैकसन शार्क के अंडाशय को खाने की कोशिश कर रही है.
नारंगी रंग का डेकोरेटर केंकड़ा

इमेज स्रोत, ROSS GUDGEON

इमेज कैप्शन, ये है नारंगी रंग का डेकोरेटर केंकड़ा. इसके पूरे शरीर में ख़ास हाइडॉएड्स लगे होते हैं जिनसे ज़हर फेंक ये ख़ुद की रक्षा कर सकते हैं. इंडोनेशिया के समुद्र तट के क़रीब इसे कैमरे में क़ैद किया गया.
न्यू साउथ वेल्स के नज़दीक एक राष्ट्रीय उद्यान में बर्फ़ का मज़ा लेते कंगारू

इमेज स्रोत, CHARLES DAVIS

इमेज कैप्शन, न्यू साउथ वेल्स के नज़दीक एक राष्ट्रीय उद्यान में बर्फ़ का मज़ा लेते कंगारू. ऑस्ट्रेलिया में कई जगहों पर इसी महीने भारी बर्फ़बारी हुई है.
क्वीन्सलैंड के कुरांडा में मौजूद बैरॉन झरना

इमेज स्रोत, NEIL PRITCHARD

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर है क्वीन्सलैंड के कुरांडा में मौजूद बैरॉन झरने से गिरते पानी की.
ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाके में गोह

इमेज स्रोत, ETIENNE LITTLEFAIR

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाक़े में पानी के आसपास में रहने वाले इस गोह (बड़ी छिपकली) को कैमरे में क़ैद किया एटिने लिटलफ़ैयर ने. ये गोह कैमरे के लेंस पर अपनी झलक देख कर कैमरे के एकदम नज़दीक गई थी.
न्यू साउथ वेस्ल के नज़दीक एक राष्ट्रीय उद्यान में वोम्बैट की तस्वीर

इमेज स्रोत, CHARLES DAVIS

इमेज कैप्शन, ये न्यू साउथ वेस्ल के नज़दीक एक राष्ट्रीय उद्यान में वोम्बैट की तस्वीर. मां और बच्चा वोम्बैट बर्फ के बीच से अपना रस्ता बना रहे हैं.
टोंगा के नज़दीक समंदर में व्हेल और डॉलफ़िन्ल की रेस

इमेज स्रोत, SCOTT PORTELLI

इमेज कैप्शन, टोंगा के नज़दीक समंदर में व्हेल और डॉलफ़िन्ल की रेस की इस तस्वीर में नर हंपबैक व्हेल डॉलफ़िन को पछाड़ कर आगे निकलते हुए. ये नर व्हेल साथी मादा व्हेल की तलाश में है.
ऑस्ट्रेलिया का मैनिन्दी झील में मृत कंगारू

इमेज स्रोत, MELISSA WILLIAMS-BROWN

इमेज कैप्शन, इस साल दुनिया भर के कई इलाक़ों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स का मैनिन्दी झील पूरी तरह सूख चुका था और इसमें जानवरों के शव दिखाई देने लगे. देश के भीतर इस पर काफ़ी चर्चा हुई.

सभी तस्वीरें कॉपीराइट के अधीन हैं.