प्लास्टिक की दुनिया, तस्वीरों की ज़ुबानी

प्लास्टिक थीम पर बीबीसी के पाठकों ने देखिए कौन सी तस्वीरें भेजी हैं.

'प्लास्टिक डक'

इमेज स्रोत, Verna Evans

इमेज कैप्शन, वरन इवांस कहते हैं कि उनका 'प्लास्टिक डक' बाथरूम के सिंक को साफ करने में मदद करता है और हमेशा खुश रहता है.
टोरंटो की प्राइड परेड

इमेज स्रोत, Kim Harrington

इमेज कैप्शन, टोरंटो की प्राइड परेड में इस झांकी को कैमरे में कैद किया है किम हैरिंगटन ने.
समंदर का किनारा

इमेज स्रोत, Alessandra Distefano

इमेज कैप्शन, प्लास्टिक के ये रंगीन टुकड़े बड़े काम के हैं, समंदर की लहरों पर नाचती बोट इन्हीं के दम पर एक जगह टिक पाती हैं.
पक्षी

इमेज स्रोत, Tapas Halder

इमेज कैप्शन, प्लास्टिक सिर्फ इंसानों का ही नुकसान नहीं कर रहा, बल्कि परिंदे भी इसकी वजह से बीमार होकर दम तोड़ रहे हैं.
कबाड़ से बनी व्हेल

इमेज स्रोत, Finn Macken

इमेज कैप्शन, कबाड़ से बनी ये व्लेह समुद्री जीवन पर प्लास्टिक के बुरे असर को बयां कर रही है.
दादा और पोता, मस्ती के मूड में

इमेज स्रोत, Angela Doherty

इमेज कैप्शन, दादा और पोता, मस्ती के मूड में, थैंक्यू प्लास्टिक!
प्लास्टिक आर्ट

इमेज स्रोत, Ron Shelton

इमेज कैप्शन, प्लास्टिक से बनी कलाकृतियां
प्लास्टिक का टब

इमेज स्रोत, Vergine Powell

इमेज कैप्शन, प्लास्टिक का टब सिर्फ पानी भरने के लिए ही नहीं, बल्कि तपते सूरज से सिर को बचाने में भी काम आ सकता है.
प्लास्टिक

इमेज स्रोत, Ian Rawson

इमेज कैप्शन, प्लास्टिक हमारे चारों ओर है, देखिए ध्यान से.
प्लास्टिक की कुर्सियां

इमेज स्रोत, Peter Kitanov

इमेज कैप्शन, प्लास्टिक की कुर्सियां बारिश की बूंदों से और निखर आई हैं.