एयर इंडिया का विमान सुरक्षा कारणों से लंदन में उतारा गया

एयर इंडिया

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, एयर इंडिया के विमान तक पहुंचने के लिए सुपरसोनिक स्पीड से उड़ता हुआ टाइफ़ून फाइटर जेट

भारतीय एयरलाइंस के यात्री विमान फ़्लाइट संख्या 191 को सुरक्षा कारणों से लंदन के स्टैंस्टेड एयरपोर्ट पर उतारा गया है.

एयर इंडिया ने शुरुआत में मुंबई से अमरीका के नेवार्क जा रहे इस विमान में बम होने की बात कही थी लेकिन बाद में अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया.

एयर इंडिया का ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि रॉयल एयर फोर्स के टाइफून फाइटर जेट लैंडिंग तक विमान के साथ रहे.

वहीं, रॉयल एयर फोर्स के एक प्रवक्ता ने कहा है कि टाइफ़ून जेट लिंकनशायर में स्थित आरएएफ़ कोनिंग्सबाई से उड़े थे और उन्हें डर्बीशायर के नज़दीक सुपरसोनिक स्पीड से उड़ने की इजाज़त थी.

टाइफ़ून

इमेज स्रोत, Empics

इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

इसके बाद जब ये विमान सुपरसोनिक स्पीड से उड़े तो कई स्थानीय लोगों को लगा कि उनके घर के आसपास धमाका हुआ.

इस वजह से उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को फोन किया.

धमाके जैसी आवाज़ें दरअसल सॉनिक बूम थे. ये एक तरह की शॉक वेब्स होती हैं जो ध्वनि की गति से तेज़ हवा में ट्रेवल करती हैं. ये वेब्स बहुत तेज़ गति से ऊंची आवाज़ करते हुए आसमान से गुज़रती हैं.

ये आवाज़ बड़े सुपरसॉनिक विमानों के गुजरते की वजह से भी हो सकती हैं.

लाइन
लाइन

यात्रियों की ली गई तलाशी

इस विमान में यात्रा करने वाले ट्विटर यूज़र डीनो गोयल ने ट्वीट करके बताया है कि यात्रियों को विमान से एक-एक करके उतारा गया जिसके बाद उनकी और उनके बैग्स की तलाशी ली गई.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

इसके साथ ही स्निफर डॉग्स ने भी तलाशी ली.

@DinoGoel लिखते हैं कि तलाशी के बाद यात्रियों को टर्मिनल में ले जाया गया जहां उन्हें पानी और खाने को दिया गया.

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, "विमान में यात्री शांत थे. यहां हालात ठीक थे. सभी समझते हैं कि ये एक सुरक्षा का मसला है और वे सभी एयरपोर्ट की ओर से हरी झंडी दिए जाने का इंतज़ार कर रहे थे.

स्टैनस्टेड एयरपोर्ट

इमेज स्रोत, PA Media

एयरलाइन ऑफ़िसर ने इसके बाद रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी से इस ख़तरे को अफ़वाह बताया है.

वहीं, स्टेनस्टेड एयरपोर्ट ने अपने बयान में कहा है कि ये विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 10:15 बजे एयरपोर्ट पर उतरा है जो कि अब एक एकांत की जगह में खड़ा हुआ है और मुख्य टर्मिनल पर इस लैंडिंग का कोई असर नहीं पड़ा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)