ब्रिटेन : ख्वावे लीक मामले में रक्षा मंत्री विलियमसन बर्खास्त

गेविन विलियमसन

इमेज स्रोत, Reuters

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री गेविन विलयमसन को बर्खास्त कर दिया गया है. उन पर ये कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की उच्च स्तरीय बैठक की जानकारी लीक होने के मामले में हुई जांच को लेकर की गई है. वो साल 2017 से रक्षा मंत्री थे.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने 'उनकी क्षमताओं में भरोसा गंवा दिया है' और पेनी मोरडंट उनकी जगह लेंगी.

प्रधानमंत्री मे ने कहा है कि 23 अप्रैल की मीटिंग की जानकारी लीक होना 'बहुत गंभीर मामला है और ये एक निराश करने वाली बात है.'

मीटिंग की जानकारी लीक होने के मामले की जांच ब्रिटेन में 5 जी नेटवर्क तैयार करने में ख्वावे लिमिटेड को भूमिका देने की योजना की रिपोर्ट आने के बाद की गई थी.

विलियमसन ने जानकारी लीक करने की बात से इनकार किया है.

प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे की बुधवार को विलियमसन के साथ मीटिंग हुई थी. इस दौरान प्रधानमंत्री मे ने कहा था कि उनके पास सचूनाएं हैं कि वो (विलयमसन) अनाधिकृत तौर पर जानकारी देने के लिए ज़िम्मेदार हैं.

विलियमसन को टेरीज़ा मे का ख़त

जानकारी लीक होना सामान्य नहीं

विलियमसन की बर्खास्तगी की पुष्टि करने वाले पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा, " घटनाओं का कोई और विश्वसनीय वर्णन नहीं है, जहां से इस लीक की पहचान होती हो."

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में विलियमसन ने कहा है कि उन्हें 'भरोसा' है कि एक 'व्यापक और विधिवत जांच' उन्हें 'दोषमुक्त' साबित कर सकती थी.

उन्होंने कहा, "मैं सराहना करता हूं कि आपने मेरे सामने इस्तीफा देने का विकल्प रखा लेकिन इस्तीफा देने का मतलब ये मान लेना होता कि मैं, मेरे नौकरशाह, मेरे सैन्य सलाहकार या फिर मेरा स्टाफ ज़िम्मेदार हैं, जबकि मामला ऐसा नहीं है."

बीबीसी की राजनीतिक संपादक लॉरा कुन्सबर्ग का कहना है कि विलियमसन इस बात पर टिके हुए हैं कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है.

उनका कहना है कि सिक्योरिटी काउंसिल से कोई जानकारी लीक होना 'असमान्य' है और 'प्रधानमंत्री को लगा कि उन्हें इस मामले में कार्रवाई करनी होगी'.

लेकिन सुरक्षा संवाददाता फ्रैंक गार्डनर का कहना है कि बीबीसी को जानकारी मिली है कि जानकारी लीक होने को लेकर हुई जांच के दौरान विलियमसन को लेकर ' फिक्र के एक से ज़्यादा मुद्दे मिले' और ये सिर्फ ख्वावे से जुड़ी बातचीत का ही मामला नहीं था.

टेरीज़ा मे

इमेज स्रोत, European Photopress Agency

ख्वावे की भूमिका की पुष्टि नहीं

ख्वावे को लेकर हुई फ़ैसले की जानकारी डेली टेलीग्राफ में आने के बाद एनएससी से जानकारी लीक होने की जांच हुई.

एनएससी में कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं और प्रधानमंत्री की अगुवाई में इसकी साप्ताहिक बैठक होती है. दूसरे मंत्रियों और अधिकारियों को ज़रूरत के मुताबिक इसमें बुलाया जाता है.

अभी तक ख्वावे की भूमिका के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

वहीं ख्वावे ने जासूसी के किसी तरह के ख़तरे से इनकार किया है. कंपनी ने इस बात से भी इनकार किया है कि उसे चीन की सरकार नियंत्रित करती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)