बूंद-बूंद पानी को तरसता वेनेजुएला

खाली डिब्बों को भरने की कोशिश करते वेनेजुएला के आम नागरिक

इमेज स्रोत, Inpho

इमेज कैप्शन, वेनेजुएला में एक नाले से पानी भरने की कोशिश करते हुए आम लोग

खाली पीपे, बोतलें, डिब्बे लिए पानी की तलाश करते हुए बच्चे-बूढ़े और जवान...

ये वो दृश्य है जो वेनेजुएला की राजधानी कराकास से लेकर तमाम दूसरे शहरों में आसानी से देखा जा सकते है.

वेनेजुएला में बीते छह दिनों से बिजली गायब है.

इसकी वजह से बिजली से चलने वाले पंपों ने काम करना बंद कर दिया है, और लोगों के घरों तक पानी पहुंचना बंद हो गया है.

वेनेजुएला के लोग इससे पहले राजनीतिक संघर्ष से लेकर दवाइयों और खाने-पीने के सामान की कमी से जूझ रहे थे.

लेकिन बिजली ना आने की वजह से पैदा हुए जल संकट ने लोगों को सड़कों पर आने को मजबूर कर दिया है.

वेनेजुएला जल संकट

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पंप चलाकर पानी हासिल करने की कोशिश करते हुए दो युवा

कराकास के स्थानीय समयानुसार बीते गुरुवार की दोपहर से घरों तक पानी पहुंचाने वाले पंपों ने काम करना बंद कर दिया है.

ऐसे में लोगों ने घरों से निकलकर पानी की तलाश शुरू कर दी है.

वेनेजुएला जल संकट

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पानी के खाली पीपों के साथ स्थानीय बच्चे

पानी की तलाश में लोगों ने शहरों से सटे जंगलों की ओर कूच कर दिया है ताकि पहाड़ों पर प्राकृतिक स्रोत से पानी हासिल किया जा सके.

वेनेजुएला जल संकट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जंगल में पानी की तलाश करते हुए आम लोग
वेनेजुएला जल संकट

इमेज स्रोत, Getty Images

वहीं, शहरों में लोग पानी की कमी के चलते नालों से लेकर सीवर सिस्टम से पानी लेने को मजबूर हैं.

वेनेजुएला जल संकट

इमेज स्रोत, EPA

वेनेजुएला जल संकट

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, एक नाले से पानी हासिल करने की कोशिश करते आम लोग

वेनेजुएला में जारी राजनीतिक संकट के बीच सरकार से लेकर विपक्षी दल दोनों बिजली संकट के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

वेनेजुएला जल संकट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पानी के डिब्बे को भरकर घर की ओर ले जाती हुई दो महिलाएं

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा है कि अमरीका की ओर से बिजली ग्रिड पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक और सायबर अटैक किया गया है.

वेनेजुएला जल संकट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जंगल से पानी लेकर जाता हुआ एक व्यक्ति
वेनेजुएला जल संकट

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पानी के इंतज़ार में बैठे हुए लोग
वेनेजुएला जल संकट

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जंगल से गिरने वाली जलधारा से पानी भरते हुए आम लोग.

बीते मंगलवार को वेनेजुएला के प्रॉसीक्यूटर जनरल तारेक साब ने कहा है कि विपक्षी नेता ख़्वान ग्वाइदो पर इस हमले की साजिश रचने के आरोप लगाया है और उनके ख़िलाफ़ जांच करने का आरोप लगाया है.

वेनेजुएला जल संकट

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पहाड़ से गिरती बूंदों को बोतल में भरता हुआ एक स्थानीय युवक
वेनेजुएला जल संकट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नदी से पानी भरते हुए लोग

वहीं, ख़्वान ग्वाइदो ने कहा है कि इस संकट के लिए बीते कई सालों से जारी सरकारी अव्यवस्था और मरम्मत की कमी ज़िम्मेदार है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)