You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान का भारत की पनडुब्बी रोकने का दावा
पाकिस्तानी नौसेना ने एक भारतीय पनडुब्बी की अपने जलक्षेत्र में घुसपैठ नाकाम करने का दावा किया है.
नौसेना के प्रवक्ता की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी जलक्षेत्र में भारतीय पनडुब्बी की मौजूदगी का पता लगाया गया और उसे पाकिस्तानी जलक्षेत्र में घुसने से रोक दिया.
बयान में कहा गया है कि भारतीय पनडुब्बी की अपनी लोकेशन गोपनीय रखने की हर कोशिश को नाकाम कर दिया गया.
पाकिस्तान ने ये भी दावा किया है कि उसने अपनी शांति पर चलने की नीति के तहत इस पनडुब्बी पर हमला नहीं किया.
पाकिस्तान ने घटना का एक वीडियो भी जारी किया गया है. वीडियो के टाइम स्टांप के मुताबिक ये घटना सोमवार रात क़रीब साढ़े आठ बजे की है.
हालांकि भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के दावे को ख़ारिज कर दिया है.
पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक नवंबर 2016 के बाद ये दूसरा मौक़ा है जब पाकिस्तानी नौसेना ने भारतीय पनडुब्बी को रोका.
पाकिस्तानी नौसेना ने 14 नवंबर 2016 को भी भारतीय पनडुब्बी का पता लगाने और उसे पाकिस्तानी पानी में घुसने से रोकने का दावा किया था.
तब भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के इस दावे को ख़ारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें-
भारतीय पनडुब्बी के पाकिस्तानी जलक्षेत्र में घुसने की कोशिश की ये कथित घटना ऐसे समय में हुई है जब पहले से ही पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बेहद बढ़ा हुआ है.
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में चरमपंथी ठिकानों पर हमला करके तबाह करने का दावा किया था.
पाकिस्तान ने भारत के लड़ाकू विमानों के नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करने की बात को स्वीकार किया है लेकिन ये नहीं माना है कि हमले में कोई मारा गया या किसी भी तरह का कोई नुक़सान हुआ है.
इसके बाद जबावी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा को पार करके भारत में बम गिराए और पाकितानी विमानों का पीछा कर रहे भारत के एक मिग-21 विमान को मार गिराने का दावा भी किया. भारत ने भी एक लड़ाकू विमान गिराए जाने की बात को स्वीकार किया है.
पाकिस्तान ने मिग-21 के पायलट अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में लेकर वापस भारत भेज दिया था.
भारत और पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटने वाली नियंत्रण रेखा के इर्द-गिर्द भी इस समय तनाव बढ़ा हुआ है और दोनों से भारी गोलाबारी की गई है जिसमें कई सैनिक और आम लोग मारे गए हैं.
इसी बीच भारतीय नौसेना के प्रमुख ने कहा है कि भारत पर समंदर के रास्ते से चरमपंथी हमला हो सकता है.
दूसरी तरफ़ दिल्ली में रक्षा और राजनयिक जगत के विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए सुनील लांबा ने कहा है, "हमारे पास रिपोर्ट है, जिनके मुताबिक़ आतंकवादियों को कई तरह के ऑपरेशन करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इनमें समंदर के रास्ते हमला भी शामिल है."
14 फ़रवरी को भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ़ के काफ़ेले पर हमला किया था, जिसमें 40 से अधिक जवान मारे गए थे. इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)