ऑस्ट्रेलिया में भीषण गर्मी को कैसे मात दे रहे हैं लोग: तस्वीरें

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. देश में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ना सिर्फ़ इंसान बल्कि जानवर भी इस गर्मी से परेशान हैं. गुरूवार को एडिलेड का तापमान 47.7 सेल्सियस पर पहुंच गया और शहर का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. इस गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बीच पर जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, ANDREW CORRELL
एडिलेड के रहने वाले एंड्रयू कॉरेल का कहना है कि इन दिनों ये छोटा कंगारू उनके घर के कोने में रहता है जिसपर वो हर घंटे ठंडा पानी डालते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
कई जानवरों के लिए इस तपते मौसम में ख़ुद के लिए पानी तलाशना किसी संघर्ष से कम नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty Images
तस्मानिया में गर्मी के कारण आग लगने की 50 से ज़्यादा घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसे अग्निशमन दल ने काबू किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
कई छोटे शहरों को ख़ाली करने के लिए कहा गया था क्योंकि गर्मी से लगने वाली आग से घरों को नुक़सान होने की उम्मीद थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
मेलबर्न में होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपेन के कई टेनिस मैचों को रद्द कर दिया गया, क्योंकि गर्मी से परेशान लोग मैच का नहीं बल्कि फ़व्वारों का मज़ा ले रहे थे.

इमेज स्रोत, ADELAIDE ZOO
एडिलेड के चिड़ियाघर में जानवरों को बर्फ़ की सिल्ली दी जा रही है ताकि वे इस गर्मी के नुकसान से बच सकें.

इमेज स्रोत, ADELAIDE ZOO
चिड़ियाघर के कर्मचारियों का कहना है कि कुछ जानवरों को रोज़ ठंडे पानी से नहलाया जा रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
एडिलेड ही नहीं ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा शहर सिडनी भी गर्मी से तप रहा है, लोग बीच पर राहत के लिए जा रहा हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे गर्म दिनों का रिकॉर्ड कायम किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













