ट्रंप-किम की दूसरी मुलाकात 'जल्द' होगी

इमेज स्रोत, AFP
व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप फरवरी महीने के आखिरी दिनों में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से दोबारा मुलाकात करेंगे.
इस घोषणा से पहले किम के एक ख़ास आदमी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की.
अटकलें हैं कि इस बार दोनों नेता वियतनाम में मिल सकते हैं.
व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिलने वाले किम जोंग उन के ख़ास आदमी का नाम किम योंग छोल है जो उत्तर कोरिया के एक शीर्ष वार्ताकार हैं.
ट्रंप और किम जोंग उन की ऐतिहासिक मुलाकात पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई थी.
तब उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर बात हुई थी लेकिन तब से अब तक इस दिशा में बहुत मामूली प्रगति हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters
बीबीसी संवाददाता बार्बरा प्लेट अशर का कहना है कि किम योंग छोल का वॉशिंगटन आना एक अच्छा संकेत है जो न्यूक्लियर डिप्लोमैसी की तरफ़ इशारा करता है.
जनरल किम योंग छोल एक पूर्व ख़ुफ़िया अधिकारी हैं जिन्हें किम जोंग उन का दाहिना हाथ कहा जाता है.
अमरीका के साथ उत्तर कोरिया की हालिया बातचीत में जनरल किम मुख्य वार्ताकार के तौर पर सामने आए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
हालांकि विवादों के साथ भी उनका नाता रहा है. साल 2010 में जब वो सैन्य ख़ुफिया प्रमुख थे, तब दक्षिण कोरिया के जंगी जहाज़ों पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड जनरल किम को ही माना जाता है.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













