तस्वीरेंः मिस्र में मिला प्राचीन मकबरा जहां ठहर गया है वक़्त

राजधानी क़ाहिरा के

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, हाल ही में खोजे गए इस मकबरे का मुआयना करने का मौका पत्रकारों को भी दिया गया.

मिस्र में पुरातत्वविदों ने एक नया मकबरा खोजा है. एक उच्च पुजारी का ये मक़बरा 4400 सालों से अनछुआ था. पुरातत्वविद अपनी इस खोज को लेकर उत्साहित हैं.

मिस्र के संस्कृति मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी महासचिव मुस्तफ़ा वाज़ीरी ने इस मकबरे के बारे में कहा, "ये पिछले कुछ दशकों में हुई अपने आप में अनूठी खोज है."

राजधानी क़ाहिरा के नज़दीक सक़्क़ारा प्रांत के पास एक पिरामिड परिसर में मिला ये मकबरा रंगबिरंगी चित्रलिपि से भरा है और इसमें फैरो की मूर्तियां भी हैं.

बनाए गए चित्रों में मकबरे के मालिक, जो वाह्त्ये नाम के एक उच्च पुजारी हैं, अपनी मां, पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के साथ बैठे दिख रहे हैं.

पुरातत्वविद आज से इस मकबरे में खुदाई शुरू करेंगे और उन्हें इसके भीतर कुछ और चीज़े मिलने की उम्मीद है. आशा है कि वो पुजारी की पत्थर की बनी क़ब्र को भी खोज लेंगे.

एक नज़र उन चीज़ों पर जो इस मकबरे में अब तक मिल चुकी हैं-

मकबरे में मिली रंगी चित्रलिपि

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, मिस्र के सबसे प्राचीन पिरामिड सक़्क़ारा में ही पाए जाते हैं. ये निजी मकबरा यहां के एक प्राचीन विशा कब्रिस्तान में मिला है.
मकबरे का दरवाज़ा

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, ये मकबरा एक टीले के नीचे दबा हुआ मिला है. शायद इसी वजह से ये बाहरी दुनिया और लुटेरों से पूरी तरह महफ़ूज़ भी रह पाया.
दीवार पर उकेरी गई रंगी चित्रलिपि

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, मकबरे की दीवारों पर रंगीन चित्रलिपि है. प्राचीन मिस्र में लिखावट चित्रों के ज़रिए ही की जाती थी.
दीवार में उकेरी गईं चार मूर्तियां

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, प्राचीन मिस्र में मकबरों और मंदिरों की दीवारों में मूर्तियां उकेरे जाने का चलन था.
वाह्त्ये के मकबरे के पास खड़े मुस्तफ़ा आब्दो

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इस मकबरे की खोज में लगे दल के मुखिया मुस्तफ़ा आब्दो. ये मकबरा दस मीटर लंबा, तीन मीटर चौड़ा और तीन मीटर से कुछ कम ऊंचा हैं.
रंगीन मूर्तियां

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, प्राचीन मिस्र के समाज में पुजारियों की अहम भूमिका थी क्योंकि उस दौर में भगवान को ख़ुश रखना पहली प्राथमिकता थी.
तस्वीर लेता एक व्यक्ति

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, विशेषज्ञों का कहना है कि 4400 साल पुराने इस मकबरे के रंग पूरी तरह सुरक्षित हैं जो दुर्लभ बात है.
मकबरे में मिली एक मूर्ति

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मकबरे में मिली कलाकृतियां मिस्र पर 2500 ईसा पूर्व से 2350 ईसा पूर्व के बीच शासन करने वाली पांचवे राजवंश के दौर की हैं.
मकबरे की दीवार पर बनाया गया एक दृश्यचित्र

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, रंगीन चित्रकारी में पुजारी अपने परिवार के साथ दिख रहे हैं.
मकबरे के भीतर एक पुरतान कर्मी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पुरातत्वविद इस मकबरे में अपनी खोज को जारी रखना चाहते हैं. उन्हें उम्मीद है कि वो पुजारी की क़ब्र खोज लेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)