चीन में दिखा स्वामीभक्त हचिको का दूसरा 'अवतार'

पीयर वीडियो

इमेज स्रोत, Pear Video

कहा जाता है कि कुत्तों से ज्यादा वफ़ादार कोई नहीं होता. ऐसी ही एक और मिसाल देखने को मिली है.

मालकिन की मौत जिस व्यस्त सड़क पर हुई, उसी सड़क पर कुत्ते ने 80 दिन से भी अधिक समय तक उनका इंतज़ार किया.

चीन की ऑनलाइन कम्युनिटी में ये दृश्य वायरल हो गया है. घटना इनर मंगोलिया के होहोत शहर की है.

इस वीडियो को चीन में लगभग 16 लाख बार देखा जा चुका है.

एक स्थानीय टैक्सी ड्राइवर के मुताबिक, लोग इस कुत्ते की मदद करना चाहते हैं.

पीयर वीडियो

इमेज स्रोत, PEAR VIDEO

टैक्सी ड्राइवर ने बताया, "कुत्ते और मालकिन का रिश्ता बहुत ही गहरा था. उनके मारे जाने के बाद ये कुत्ता गार्ड की तरह खड़ा रहता है. मैं उसे हमेशा देखता हूं, वो रोज़ाना इसी रोड पर होता है. कुत्ते और इंसान के बीच का रिश्ता बहुत ही सच्चा होता है."

सोशल मीडिया पर एक अन्य व्यक्ति का कहना है, "ये छोटा सा कुत्ता बहुत ही वफ़ादार है. मेरे परिवार के पास एक कुत्ता था जो स्कूल से आने पर मेरा रोज़ाना इंतजार करता था."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

एक अन्य यूज़र जानवरों की भलाई के लिए चिंता जता रहे हैं.

उनका कहना है, "सड़क के बीचों-बीच खड़ा होना कुत्ते के लिए ख़तरनाक है. मुझे लगता है कि कुछ अच्छे लोग इसे अपनाकर किसी सुरक्षित जगह पर ले जा सकते हैं."

वैसे चीन के सोशल प्लेटफॉर्म पर ये ऐसा पहला कुत्ता नहीं जिसने लोगों का दिल जीता हो.

शीऊंगशीऊंग नामक एक बूढ़े कुत्ता

इमेज स्रोत, PEAR VIDEO

इमेज कैप्शन, अपने मालिक का इंतजार करता शीऊंगशीऊंग नामक कुत्ता

इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया यूज़र्स एक बूढ़े कुत्ते पर फ़िदा हो गए थे जब वो स्टेशन के बाहर अपने मालिक का इंतजार कर रहा था.

जापान में 1920 के दशक की घटना पर आधारित फ़िल्म 'हचिको: द अकिता' काफ़ी मशहूर हुई थी. ये उस स्वामीभक्त कुत्ते की कहानी है जो अपने मालिक से रोज़ाना रेलवे स्टेशन पर मिलता था. लेकिन मालिक की मौत के बाद भी ये सिलसिला उसने नौ साल तक जारी रखा.

हचिको

इमेज स्रोत, WILL ROBB/LONELY PLANET

इमेज कैप्शन, शिबूया रेलवे स्टेशन के बाहर हचिको की मूर्ती

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आपयहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)