वो कुत्ता जिसकी मौत पर दुखी हैं इटली के लाखों लोग

कुत्ते की मौत पर इटली दुखी, जर्मन शेफर्ड

इमेज स्रोत, Facebook/Fabiano Ettorre

एक कुत्ते की मौत के बाद इटली के लोग दुखी हैं. सोशल मीडिया पर लोग उससे जुड़ी यादें शेयर कर रहे हैं.

जब कुत्ते के मालिक ने फ़ेसबुक पर यह ऐलान किया कि काओस (जर्मन शेफ़र्ड कुत्ता) की मौत हो गई है, तो लाखों लोगों ने अपना दुख व्यक्त किया.

फ़ेसबुक पोस्ट को क़रीब 66 हज़ार लोगों ने शेयर कर उसे श्रद्धांजलि दी.

कुत्ते के मालिक फाबियानो इटॉर का कहना है कि उनके कुत्ते की मौत ज़हर दिए जाने की वजह से हुई है.

छोड़िए Facebook पोस्ट

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त

भावुक संदेश

इटॉर ने भावुक होकर लिखा है, "वहां भी अपना काम जारी रखना, जो लोग ग़ुम हो गए हैं उन्हें ढूंढते रहना और ज़िंदगियां बचाते रहना."

दरअसल काओस ने साल 2016 के अगस्त में इटली में आए भीषण भूकंप के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी.

इस प्राकृतिक आपदा में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे. कई मकान ज़मींदोज हो गए, जिसके अंदर दबे लोगों को काओस ने खोज निकाला था.

इसके बाद इटली के लोगों ने उस कुत्ते को 'हीरो डॉग' कहा था.

कुत्ते की मौत पर इटली दुखी, जर्मन शेफर्ड

इमेज स्रोत, Facebook/Fabiano Ettorre

एक दिन पहले शनिवार इटॉर ने फ़ेसबुक पर ही कुत्ते की ग़ुम होने की बात बताई थी. उन्होंने लोगों से अपील की थी कि अगर काओस उन्हें कहीं मिले तो वे उन्हें बताएं.

कुछ ही घंटे बाद इटॉर ने काओस की मौत की बात फ़ेसबुक पर पोस्ट की.

उन्होंने लिखा है, "तुमने दिन-रात एक कर दिया था. तुम एक वफ़ादार मित्र थे. मेरे मित्र दौड़ो, रुकना मत."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

काओस का कारनामा

काओस इटॉर क साथ मध्य इटली में रहता था. इटॉर ने कुत्ते की क़ब्र पर फूल की तस्वीर भी शेयर की है.

ट्विटर पर भी लोग उस 'हीरो डॉग' को याद कर रहे हैं. करीब 50 हज़ार लोगों ने उसकी याद में ट्वीट किया है और क़रीब 12 हज़ार लोगों ने उस भूंकप की तबाही और काओस के कारमाने को याद किया है.

Presentational grey line
Presentational grey line

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)