भूकंप में मृत लोगों का सामूहिक अंतिम संस्कार

शोक् सभा

इमेज स्रोत, AFP

इटली के राष्ट्रपति सर्जो मेटारेला और प्रधानमंत्री मैटे रेंजी ने बुधवार को आए भूकंप में मारे गए लोगों के सामूहिक अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया है.

आस्कोली पिचेनो शहर के जिम में मृतकों के परिजन इकट्ठा हुए. यहां 34 लोगों के शव रखे गए थे.

इससे पहले राष्ट्रपित मेटारेला ने सबसे ज़्यादा प्रभावित अमाट्रीचे और एकूमोली शहरों का दौरा किया.

उन्होंने टेंटों में रह रहे भूकंप पीड़ितों से मुलाक़ात भी की है.

भूकंप पीड़ित

इटली में बुधवार को आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 284 हो गई है और कई लोग अब भी लापता है.

दो हज़ार से ज़्यादा बेघर हो गए हैं.

लापता लोगों की तलाश और घायलों की मदद के लिए कम से कम 4000 राहतकर्मी लगाए गए हैं.

भूकंप का असर

इमेज स्रोत, AP

वैज्ञानिकों का कहना है कि एकूमोली शहर में भूकंप के कारण ज़मीन बीस सेंटीमीटर नीचे धंस गई है.

मलबे को हटाने के लिए भारी मशीनों और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है.

भूकंप पीड़ित

इमेज स्रोत, AP

भूकंप का सबसे ज़्यादा असर प्राचीन शहर अमाट्रीचे पर हुआ है.

भूंकप के बाद आनेवाले झटकों के डर से लोगों ने अपनी कारों और टेंटों में रात बिताई हैं.

भूकंप का केंद्रबिंदू रोम से 170 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में बसा नोरचा शहर था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/08/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/08/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)