ये हैं दुनिया के दस बेहतर और बदतर शहर

दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर वियना

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना का एक दृश्य

आवास और शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को भारत के अव्वल शहरों की सूची जारी की, जिसमें सुविधाओं के हिसाब से पुणे को देश का सबसे बेहतर शहर माना गया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मामले में दुनिया का सबसे अच्छा शहर कौन सा है?

एक नए सर्वे के मुताबिक रहने के लिए ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना को दुनिया का सबसे अच्छा शहर माना गया है.

वियना ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न को पीछे छोड़ते हुए इस साल अव्वल रहा है. यह पहली बार है जब इस सूची में यूरोप का कोई शहर अव्वल रहा है.

मेलबर्न

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मेलबर्न पिछले सात सालों से नंबर एक शहर था

द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के ग्लोबल लाइवेब्लिटी इंडेक्स 2018 में दुनिया के 140 शहरों पर यह सर्वे किया गया था.

जिसमें शहर के राजनीतिक हालात, सामाजिक स्थिरता, अपराध, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं जैसे आधार शामिल थे.

सर्वे में प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा सुधार देखा गया है. बेहतर शहरों की सूची में यह यूरोपीय शहर 35वें स्थान पर रहा जो पहले के मुक़ाबले 16 पायदान ऊपर है.

द इकोनॉमिस्ट का कहना है कि सुरक्षा में की गई बेहतरी के कारण मैनचेस्टर का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

सीरिया

इमेज स्रोत, EPA

सीरिया सबसे बेदतर शहर

पिछले साल मैनचेस्टर में हुए एक हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद द इकोनॉमिस्ट के सर्वे में उसकी रैंकिंग घटा दी गई थी.

रैंकिंग घटाने के बाद सर्वे की आलोचना हुई थी.

सर्वे के मुताबिक आधे से ज्यादा शहरों ने पिछले साल के मुक़ाबले बेहतर प्रदर्शन किया है.

मेलबर्न पिछले सात सालों से इस सूची में पहले पायदान पर था. इस साल इसने दूसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है.

टॉप 10 में ऑस्ट्रेलिया के दो अन्य शहर, सिडनी और एडिलेड ने जगह बनाई है.

वहीं, इस सूची में सीरिया सबसे निचले पायदान पर है. यहां जारी गृह युद्ध की वजह से इसे रहने के लिए सुरक्षित नहीं बताया गया है.

सीरिया के बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका और नाइजीरिया के लागोस को बदतर शहर माना गया है.

दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर वियना

इमेज स्रोत, Getty Images

दुनिया के दस सबसे बेहतर शहर

  • वियना, (ऑस्ट्रिया)
  • मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया)
  • ओसाका (जापान)
  • कैलगरी (कनाडा)
  • सिडनी (ऑस्ट्रेलिया)
  • वैंकूवर (कनाडा)
  • टोकियो (जापान)
  • टोरंटो (कनाडा)
  • कोपेनहेगन (डेनमार्क)
  • एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया)
दमिश्क

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दमिश्क का एक बाजार

दुनिया के दस बदतर शहर

  • दमिश्क (सीरिया)
  • ढाका (बांग्लादेश)
  • लागोस (नाइजीरिया)
  • कराची (पाकिस्तान)
  • पोर्ट मोरेस्बी (पापुआ न्यू गिनी)
  • हरारे (ज़िम्बाब्वे)
  • त्रिपोली (लीबिया)
  • डुआला (कैमरून)
  • अल्जीयर्स (अल्जीरिया)
  • डकार (सेनेगल)
Presentational grey line
Presentational grey line

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)