'जेम्स' को लेकर डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी आमने-सामने

डोनल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप, अमरीका

इमेज स्रोत, AFP/GETTY

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप हाल ही में एक मसले को लेकर आमने-सामने नज़र आए जिसका कारण बने हैं अमरीकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लुब्रॉन जेम्स.

जहां डोनल्ड ट्रंप ने लुब्रॉन जेम्स की आलोचना की है वहीं, मेलियाना उनके पक्ष में नज़र आई हैं.

जेम्स ने एक साक्षात्कार में कहा था कि ट्रंप लोगों को बांटने वाले हैं और उन्होंने नस्लवादियों को उकसाया है.

इसके जवाब में डोनल्ड ट्रंप ने लुब्रॉन जेम्स की समझदारी पर सवाल उठाएं हैं. उन्होंने कहा कि एक नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) खिलाड़ी का 'समझदार दिखना' आसान नहीं है.

ट्रंप के इस ट्वीट के 14 घंटों बाद मेलानिया ट्रंप की प्रवक्ता ने कहा कि लुब्रॉन जेम्स अपने गृहनगर ओहायो में एक स्कूल के साथ मिल कर अच्छे मकसद के लिए काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "मेलानिया ट्रंप बच्चे जिन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, उस पर बात करना चाहती हैं."

जेम्स ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार के दौरान ओहायो में बच्चों के लिए नया स्कूल खोलने पर भी चर्चा की थी.

डोनल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप, अमरीका

इमेज स्रोत, Reuters

लुब्रॉन ने क्या कहा था इंटरव्यू में

इस हफ़्ते की शुरुआत में जेम्स ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि खेल के ज़रिए उन्हें अलग-अलग पृ​ष्ठभूमियों और नस्ल के लोगों से मिलने का मौक़ा मिला है. उन्होने कहा, "खेल कभी लोगों को बांटता नहीं है, हमेशा उन्हें साथ लाने का काम करता है."

उन्होंने कहा, ''वह (डोनल्ड ट्रंप) हमें बांट रहे हैं और पिछले कुछ महीनों में मैंने देखा है कि उन्होंने हमें बांटने के लिए खेल का इस्तेमाल किया है.''

जेम्स ने यह भी कहा कि डोनल्ड ट्रंप का ऐसा करना नस्लवादियों को प्रोत्साहित करता है.

इसके बाद शनिवार को डोनल्ड ट्रंप ने जेम्स को ट्विटर पर जवाब दिया था. उन्हें ट्वीट किया, "टेलिविजन के सबसे मूर्ख शख़्स डॉन लेमन ने हाल ही में लुब्रॉन जेम्स का इंटरव्यू लिया था. वह लुब्रॉन को समझदार दिखा रहे थे, जो आसान काम नहीं है."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

ट्रंप ने ये भी लिखा कि वो लुब्रॉन जेम्स की जगह पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन को पसंद करते हैं.

जॉर्डन और जेम्स में कौन बेहतर खिलाड़ी है इसे लेकर लंबे समय से बहस जारी है. अमरीकी राष्ट्रपति का माइकल जॉर्डन को समर्थन देना भी इसी बहस से जुड़ा माना जा रहा है.

हालांकि, जॉर्डन ने भी जेम्स का समर्थन किया है. उनके प्रवक्ता ने कहा कि जॉर्डन का कहना है "मैं ले.जे. (लुब्रॉन जेम्स) का समर्थन करता हूं. वह अपने समुदाय के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं.''

वहीं, इस पूरे विवाद के बाद बीबीसी उत्तरी अमरीकी रिपोर्टर एंथनी ज़र्कर ने मेलानिया ट्रंप के बयान को रीट्वीट करते हुए लिखा है, "मेलानिया ट्रंप के बयान में 'जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार का महत्व' भी शामिल है- उनके पति के देश के एक प्रमुख अफ़्रीकी-अमरीकी खिलाड़ी का ट्विटर पर अपमान करने के 14 घंटों बाद उनता बयान आया है."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

राष्ट्रगान का मसला

डोनल्ड ट्रंप ने नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के उन खिलाड़ियों पर भी कठोर रुख अपनाया हुआ है जो नस्लीय अन्याय और पुलिस की क्रूरता के ख़िलाफ़ अपना रोष जताते हुए राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने से इनकार करते हैं.

वो बार-बार कहते हैं कि जो राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं होता उसे निलंबित किया जाना चाहिए.

वहीं, जेम्स का इंटरव्यू करने वाले डॉन लेमन ने भी डोनल्ड ट्रंप के ट्वीट की आलोचना की है और प्रवासी बच्चों के उनके माता-पिता से अलग होने के मसले की तरफ इशारा करते हुए कहा है, "असल बेवकूफ कौन है? जो बच्चों को क्लासरूम में रखता है या जो बच्चों को जेल में रखता है?"

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)