क्या डोनल्ड ट्रंप के साथ हैं 'नकली' मेलानिया?

मेलानिया

ऊपर लगी तस्वीर में दिख रही महिला को क्या आप पहचानते हैं?

अगर आपका जवाब है कि यह अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप हैं, तो रुक जाइए दरअसल पूरा मसला ही उनके असली या नकली होने का है.

यह विवाद डोनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ शुरू हुआ. तस्वीर में काला चश्मा पहने मेलानिया डोनल्ड ट्रंप के साथ खड़ी हैं. बताया जा रहा है कि यह महिला असली मेलानिया नहीं बल्कि उनकी बॉडी डबल (हमशक्ल) हैं.

मेलानिया

इमेज स्रोत, Getty Images

डोनल्ड ट्रंप के फिसले बोल

दरअसल अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ मैरीलैंड में अमरीकी गुप्त सेवा की ट्रेनिंग सुविधाओं का दौरा करने जा रहे थे.

इस दौरे से पहले ट्रंप मीडिया से रूबरू हुए, जिसमें उन्होंने कहा, ''मेरी पत्नी मेलानिया, जिसे यहां होना चाहिए था.''जब ट्रंप ये शब्द बोल रहे थे उस वक्त मेलानिया उनके बगल में ही खड़ी थीं.

मेलानिया

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रंप के यह बोलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग लगातार ट्वीट कर पूछ रहे हैं कि आख़िर डोनल्ड ट्रंप के साथ खड़ी महिला कौन है, कहीं वह मेलानिया ट्रंप की बॉडी डबल तो नहीं?

सोशल मीडिया पर उठा सवाल

जो वरगस ने ट्वीट किया, ''शुरू में मैंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उन्होंने कहा कि 'मेरी पत्नी मेलानिया, वह यहीं हैं' तब मुझे बहुत हैरानी हुई, जैसे कि वे मीडिया को यकीन दिलाना चाहते हैं कि ये मेलानिया ही हैं.''

मेलानिया

इमेज स्रोत, TWITTER

कशाना ने अपनी तस्वीर में मेलानिया का हेयरस्टाइल फोटोशॉप कर ट्वीट किया, ''ये मैं हूं, असली मेलानिया.''

मेलानिया

इमेज स्रोत, TWITTER

@LifeOfGuy ट्विटर हैंडल ने एक गिफ़ ट्वीट किया, ''सभी लोग मेलानिया के बॉडी डबल की बात कर रहे हैं, जबकि मैं सोच रहा हूं क्या वो सिंगल है?''

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

हालांकि कुछ लोगों ने इस पूरे मुद्दे को ही फ़िजूल बताया और कहा कि कोई कैसे मेलानिया के बॉडी डबल होने जैसी बकवास बात पर यक़ीन कर सकता है.

फ़िलिप हैरिस ने लिखा, ''क्या कोई और भी मेलानिया के बॉडी डबल वाली फ़र्जी ख़बर को सच मान रहा है? सच में हम सभी पागलों के संसार में हैं.''

मेलानिया

इमेज स्रोत, Twitter

बूइसा ने ट्वीट किया है, ''मैं कहना चाहती हूं कि वह असली मेलानिया ही हैं कोई बॉडी डबल नहीं, लेकिन 2017 में सभी चीजें इतनी अजीब हो चुकी हैं कि यहां किसी भी तरह की बात चल सकती है.''

मेलानिया

इमेज स्रोत, Twitter

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)