ट्रंप की बीवी मेलानिया की जैकेट पर क्यों मचा बवाल

इमेज स्रोत, Getty Images
एक बार फिर अमरीकी राष्ट्रपति की पत्नी मेलानिया ट्रंप अपने पहनावे के कारण चर्चा में हैं. और इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, मेलानिया टेक्सास में प्रवासी बच्चों के लिए बनाये गए बाल केंद्र में उनसे मिलने पहुंची थी. लेकिन जो जैकेट उन्होंने पहना हुआ था उस पर कुछ ऐसा लिखा था, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई.
पीछे की तरफ़ उनकी जैकेट पर लिखा था, "आई रीयली डोन्ट केयर, डू यू?" यानी मुझे सच में आपकी कोई परवाह नहीं, क्या आपको है?
मेलानिया की ऐसे समय पर जैकेट की इस पसंद को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं. उनकी जैकेट की इस पसंद पर उनकी प्रवक्ता कहती हैं, पूर्व फैशन मॉडल की इस पसंद में "कोई छिपा हुआ संदेश नहीं था."

39 अमरीकी डॉलर यानी लगभग 2,647 रुपये की ज़ारा की जैकेट ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है. उनके बचाव में खुद राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को आना पड़ा.
वो ट्वीट के जरिए कहते हैं कि उनकी पत्नी का "आई रीयली डोन्ट केयर" वाला जैकेट फ़ेक न्यूज़ मीडिया के लिए था. मेलानिया को पता लग गया था कि वो लोग कितने बेईमान है और वो सच में उनकी परवाह नहीं करतीं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसी बीच ट्विटर पर लोगों ने तुरंत मेलानिया की जैकेट पर बातें करनी शुरू कर दीं.
डेनिज़्कन ग्रिम्स के ट्विटर यूजर कहते हैं कि मेलानिया ट्रंप ने इस यात्रा पर 30 डॉलर की ये जैकेट ग़लती से नहीं बल्कि जानबूझकर पहनी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
रॉब रॉयर लिखते हैं कि मेलानिया की 'आई डोन्ट केयर' वाली जैकेट सीमा पर पहनना मैरी एंटोनेटे (फ्रांस की महारानी) के बाद शब्दों की नासमझी वाला दूसरा ऐसा कदम दिखा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
किरण एस लिखती हैं, मेलानिया ट्रंप ने 'बी बेस्ट' कैंपेन शुरू किया और फिर 'आई रीयली डोन्ट केयर' की जैकेट पहनी. वो भी तब जब वो उन अप्रवासी बच्चों से मिलने जाती हैं जिन्हें सीमा पर रोके रखा गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
एक अन्य यूजर सैम बेकर कहते हैं कि अगर मेलानिया ने यही जैकेट कभी और पहनती तो शायद इसके लिए 80 हज़ार ऐसे ही मैन्यूअल रीट्वीट्स होते.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
फ़ोटो के वायरल होने के घंटों बाद मेलानिया वाशिंगटन डीसी के एक एयर फोर्स बेस पर विमान से बाहर निकलने के दौरान फिर उस जैकेट को पहनी हुई दिखीं.
उन्होंने रिपोर्टर्स के पूछने वाले सभी सवालों को नज़रअंदाज़ किया और आगे बढ़ गईं.
ट्रंप की प्रवक्ता स्टेफ़नी ग्रिशम ने मेलानिया के फैशन पर नज़र रखने वाले अमरीकी मीडिया की ट्विटर पर आलोचना की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
हालांकि जब मेलानिया बच्चों से मिलने टेक्सास गई तो वो इस जैकेट को नहीं पहनी हुई थीं.
वाशिंगटन से बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ के प्रेज़ंटर कैटी के का विश्लेषण
''मेलानिया ट्रंप मेक्सिको की सीमा पर जिस सहानुभूति यात्रा के लिए गई थीं वो उनके जैकेट के पीछे लिखे संदेश से छिप गई.''
''इससे विश्वास होता है कि फर्स्ट लेडी मेलानिया टेक्सास बच्चों से मिलने गई, वहां के स्टाफ से बात की लेकिन जैकेट की उनकी एक पसंद ने दिल को छू देने वाली उनकी इस ख़बर को कमज़ोर कर दिया.लेकिन मुझे उनकी इस नादानी पर थोड़ा संदेह है. अगर उन्होंने उस जैकेट को उस यात्रा के लिए बिना सोचे समझे पहना है तो सच में सोचने वाली बात है.''

इमेज स्रोत, EPA
मेलानिया ने गुरुवार को अचानक अपने माता-पिता से अलग किए गए प्रवासी बच्चों से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि वो परिवार से अलग किए गए बच्चों को फिर मिलना चाहती हैं.
अमरीकी प्रशासन के फंड से टेक्सास के मैकएलेन में न्यू होप चिल्ड्रन शेल्टर में सेंट्रल अमरीका के दर्जनों बच्चों को आश्रय दिया गया है, जहां वे दौरे पर गई थीं. यहां 55 बच्चों को रखा गया है.
इनमें से कुछ अकेले अमरीका पहुंचे जबकि कुछ वो बच्चे हैं जिन्हें अवैध प्रवासियों को लेकर सीमा पर 'जीरो टॉलरेंस' की आव्रजन नीति के तहत उनके माता-पिता से अलग कर यहां रखा गया है.
प्रोग्राम के निदेशक रोजेलियो डी ला सेरदा ने मेलानिया ट्रंप को बताया कि अधिकांश बच्चे ग्वाटेमाला से हैं और यहां आने से वो काफ़ी घबराए हुए हैं.
मेलानिया ट्रंप ने उनसे बातचीत की और पूछा कि वो कब से वहां हैं और कितनी बार उन्होंने अपने माता-पिता से बात की है.
उन्होंने कहा, "दूसरों के प्रति दयालु और अच्छे बने रहें, ओके?" कभी-कभी उनके शब्दों को स्पेनिश में अनुवादित किया जाता रहा.
इस दौरान उन्होंने बच्चों के एक अन्य ग्रुप से "गुड लक" कहा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












