पांच महीने बाद व्हाइट हाउस पहुंचीं मेलानिया ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images
मेलानिया ट्रंप अपने बेटे बैरन के साथ व्हाइट हाउस रहने पहुंच गई हैं. डोनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के क़रीब पांच महीने बाद मेलानिया राष्ट्रपति निवास में रहने के लिए पहुंची हैं.
इसकी वजह बैरन की स्कूली पढ़ाई थी. 11 साल के बैरन की स्कूली पढ़ाई को पूरा कराने के लिए मेलानिया न्यूयार्क में रह रही थीं.
दरअसल मेलानिया ट्रंप हाल के वर्षों में ऐसी पहली फ़र्स्ट लेडी रही हैं, जो तुरंत अपने पति के साथ रहने के लिए व्हाइट हाउस नहीं पहुंच पाईं.
उनसे पहले फ़र्स्ट लेडी रहीं मिशेल ओबामा तो वॉशिंगटन कुछ पहले ही पहुंच गई थीं ताकि वो अपनी बेटियों को नए स्कूल में दाख़िला दिला सकें.

इमेज स्रोत, Twitter/@FLOTUS
मेलानिया व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद प्रसन्न नज़र आ रही हैं, उन्होंने व्हाइट हाउस के लॉन की एक तस्वीर को ट्वीट भी किया है.
इवांका ने किया पिता का बचाव
वैसे मेलानिया के वॉशिंगटन पहुंचने से न्यूयॉर्क के लोगों ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि फ़र्स्ट फ़ैमिली की सुरक्षा के लिए न्यूयार्क में भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था की जा रही थी जिससे आम लोगों को मुश्किलें हो रही थीं.
वहीं ट्रंप की बेटी इवांका ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता का जितना विरोध हो रहा है, उसकी कल्पना उन्होंने नहीं की थी.

इमेज स्रोत, AFP
फ़ॉक्स एंड फ्रेंड्स मार्निंग टीवी शो में दिए साक्षात्कार में इवांका ने कहा कि मौजूदा राष्ट्रपति पर जिस क्रूरता से हमले हो रहे हैं, उसको देखकर वो सकते में हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












