अफ़ग़ानिस्तान: शिया मस्जिद में धमाके, 25 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, EPA
अफ़ग़ानिस्तान की एक शिया मस्जिद में शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और 60 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
ये शिया मस्जिद पूर्वी अफ़गानिस्तान के पक्तिया प्रांत के गार्देज़ शहर में स्थित है.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, धमाका शुक्रवार दोपहर की नमाज़ के बाद हुआ.

इमेज स्रोत, EPA
पक्तिया प्रांत के पुलिस प्रमुख जनरल रज मोहम्मद मंडोजाई ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "कई आत्मघाती हमलावर मस्जिद में घुसे और उन्होंने अलग-अलग कई विस्फोट किए. धमाकों में सभी हमलावर मारे गए. विस्फोट में कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. ये हमला किस संगठन ने किया है, इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है."
हालांकि तथाकथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट इस इलाक़े के शिया अल्पसंख्यकों को पहले भी आत्मघाती हमलों का निशाना बना चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








