जापान: बाढ़ और भूस्खलन से 50 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
जापान के पश्चिमी इलाकों में आई बाढ़ और भूस्खलन से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं.
इनमें से अधिकांश मौतें हिरोशिमा प्रीफेक्चर में हुई हैं जहां गुरुवार से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. यहां बारिश के कारण सैंकड़ों घरों को भी नुक़सान पहुंचा है.
जापान में 15 लाख लोगों को अपने घर छोड़ सुरक्षित जगहों पर जाने की चेतावनी दी गई है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
लापता लोगों की तलाश और राहत और बचाव कार्य में हज़ारों की संख्या में पुलिस कर्मचारी, अग्निशमन कर्मचारी और सैनिक लगाए गए हैं.
जापान के क्योडो समाचार एजेंसी के अनुसार भूस्खलन के कारण कई लोग ज़िंदा दफ़न हो गए हैं.
जापान के मौसम विभाग के अनुसार राजधानी टोक्यो से करीब 600 किसोमीटर दूर मोटोयामा शहर में शुक्रवार सवेरे से लेकर शनिवार सुबह तक 583 मिलीमीटर बारिश हुई है. आने वाले कुछ दिनों में यहां और बरिश होने की आशंका है.

इमेज स्रोत, EPA
हिरोशिमा से 300 किलोमीटर पूर्व में मौजूद क्योटो में भी मूसलाधार बारिश जारी है.
जापान टाइम्स वेबसाइट के अनुसार यहां के स्थानीय निवासी मानाबू ताकेशिता का कहना है, "नदी के किनारे रहने वालों के लिए चिंता बढ़ना लाज़मी है क्योंकि तूफ़ान का मौसम अभी शुरू हुआ है."

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












