अमरीका में अख़बार के दफ्तर पर हमला, 5 की मौत

घटनास्थल

इमेज स्रोत, AFP/Getty

अमरीका में अधिकारियों का कहना है कि मेरीलैंड प्रांत में एक स्थानीय अख़बार के दफ़्तर पर हमला किया गया है जहां गोली लगने की वजह से कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि गोलियां चलाने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उनकी उम्र 40 साल के करीब है और वो मैरीलैंड के रहने वाले हैं.

संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, गोलियां चलाने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

रिपोर्टों के मुताबिक, हमलावर ने सितंबर 2012 में समाचार पत्र के ख़िलाफ़ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसे वह हार गया था.

पुलिस ने हमले के उद्देश्य के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.

कैपिटल गज़ट नामक इस अख़बार में हमले के समय कई लोग मौजूद थे.

एक संवाददाता के मुताबिक, बंदूकधारी ने कांच के दरवाज़े को निशाना बनाया जिसके पीछे कई कर्मचारी मौजूद थे.

अमरीका में अख़बार के दफ्तर पर हमला

इमेज स्रोत, Reuters

पुलिस का कहना है कि पकड़े गए संदिग्ध बंदूक़धारी से पूछताछ की जा रही है. बिल्डिंग से 170 कर्मचारियों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है, जहां दूसरे कार्यालय भी चलते हैं.

कैपिटल गज़ट एक दैनिक अख़बार है जिसकी एक डिजिटल वेबसाइट भी है. इसका संबंध बाल्टीमोर सन मीडिया ग्रुप से है.

Presentational grey line
Presentational grey line

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)