पाकिस्तान तालिबान कमांडर मुल्ला फ़ज़लुल्लाह की मौत

इमेज स्रोत, AFP
अफ़ग़ानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि अमरीकी वायुसेना के एक अभियान में पाकिस्तान तालिबान के प्रमुख मुल्ला फ़ज़लुल्लाह की मौत हो गई है.
तालिबान ने अभी इस ख़बर की पुष्टि नहीं की है.
अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के ख़िलाफ अभियान छेड़ा हुआ है.
पाकिस्तान में साल 2012 में फ़ज़लुल्लाह के सहयोगियों ने मानवाधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफ़ज़ई पर हमला किया था.

इमेज स्रोत, EPA
अभियान में अफ़ग़ानी सेना का सहयोग
फ़ज़लुल्लाह कई साल से अफ़ग़ानिस्तान से अपनी गतिविधियां चला रहे थे. अमरीकी अभियान में अफ़ग़ानिस्तान की सेना ने भी सहयोग दिया.
अमरीका ने जानकारी दी कि इस अभियान का मकसद पाकिस्तान की सीमा से लगे अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी प्रांत कुनार में एक वरिष्ठ चरमपंथी को निशाना बनाना था.
अफ़ग़ान रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी रायटर्स और सीएनएन को बताया कि अभियान का निशाना फ़ज़लुल्लाह थे और उनकी मौत हो गई है.
पाकिस्तान के पेशावर में साल 2014 में एक स्कूल में हुए हमले के पीछे भी फ़ज़लुल्लाह की भूमिका थी. उस हमले में 130 से ज़्यादा बच्चों की मौत हो गई थी.
मुल्ला फ़ज़लुल्लाह को साल 2009 में पाकिस्तानी सेना ने इस्लामाबाद से सौ मील दूर स्वात घाटी से एक सैन्य कार्रवाई में खदेड़ दिया था.
मौलाना फ़ज़लुल्लाह कट्टरपंथी होने के साथ-साथ नई टेक्नॉलोजी की भी अच्छी जानकारी रखते थे.
उनका मुल्ला एफ़एम रेडियो चैनल स्वात घाटी के कई इलाक़ों में सुनाई देता रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













