फ्रांस का ला फेर्ते-एलैस एयर शो: आपने पुरानी मशीनों को उड़ते देखा है!

फ्रांस एयर शो

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, फ्रांस के स्पैड XIII विमान प्रथम विश्व युद्ध के ज़माने के हैं

फ्रांस के ला फेर्ते-एलैस शहर में इसी हफ़्ते आयोजित किया गया एयर शो अपनी तरह का अनूठा शो था.

ये शो 18 मई से 20 मई तक आयोजित किया गया था.

फ्रांस एयर शो

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, द्वितीय विश्व युद्ध और कोरियाई युद्ध के समय इस्तेमाल में लाए गए अमरीकी कॉर्सएयर विमान और बगल में विली की जीप... जीप और ड्राइवर की यूनीफ़ॉर्म, दोनों ही द्वितीय विश्व युद्ध के ज़माने के हैं

इसके अनूठेपन का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि फ्रांस के जिस एयरफ़ील्ड पर ये आयोजित किया जाता है, उसी जगह पर एक ऐतिहासिक म्यूज़ियम भी है.

फ्रांस एयर शो

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, डैकोटा DC3 एयरक्राफ़्ट, तीस और चालीस के दशक में डैकोटा विमानों से एयर ट्रांसपोर्ट की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव हुआ था

इस म्यूज़ियम में पहले विश्व युद्ध से लेकर आज के दौर तक के एयरक्राफ़्ट देखे जा सकते हैं.

फ्रांस एयर शो

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, एयर शो के दौरान फ्रांस का रफाएल विमान आसमान में कलाबाज़ी दिखाता हुआ

हर साल आयोजित किए जाने वाले इस एयर शो में यूरोप और अमरीका के विंटेज यानी पुराने एयरक्राफ़्ट का प्रदर्शन किया जाता है.

फ्रांस एयर शो

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, एक फ्रांसीसी पायलट एयर शो के लिए लाए गए विमानों का मुआयना करते हुए

एयर शो के लिए लाए गए विंटेज विमान अब भी उड़ान भरने में सक्षम हैं.

इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि कितनी बेहतरी के साथ उनका रखरखाव किया जा रहा है.

फ्रांस एयर शो

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, विमान में सवार पायलट आसमान की तरफ़ निहार रहा है, ऊपर कई विमान अपनी कलाबाज़ियां दिखा रहे हैं
फ्रांस एयर शो

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, फ्रांस के ला फेर्ते-एलैस शहर में ये एयर शो 18 मई को आयोजित किया गया

ला फेर्ते-एलैस एयर शो एक तरह से फ्रांस के विमानन उद्योग के सफ़र को ही रेखांकित करता है.

साल 2010 में इस एयर शो ने अपने आयोजन के 40 साल पूरे किए थे.

फ्रांस एयर शो

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES

ला फेर्ते-एलैस एयर शो जिस जगह आयोजित किया जाता है, उसकी एक और ख़ास बात है. इसका एयरोड्रम किसी फ़ॉर्म हाउस की तरह लगता है.

तीन हज़ार फुट लंबा इसका रनवे कंक्रीट या अलकतरे का नहीं है बल्कि ये घास की एक पट्टी है.

फ्रांस एयर शो

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, कहा जाता है कि जर्मनी के फोक्कर विमानों ने 20 और 30 के दशक में विमानन उद्योग पर राज किया था, पास ही फ्रांस के मोरान-सैलनियर विमान भी खड़े हैं

ला फेर्ते-एलैस एयर शो का मुख्य फ़ोकस दुनिया के विमानन इतिहास को याद करना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)