फ्रांस का ला फेर्ते-एलैस एयर शो: आपने पुरानी मशीनों को उड़ते देखा है!

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES
फ्रांस के ला फेर्ते-एलैस शहर में इसी हफ़्ते आयोजित किया गया एयर शो अपनी तरह का अनूठा शो था.
ये शो 18 मई से 20 मई तक आयोजित किया गया था.

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES
इसके अनूठेपन का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि फ्रांस के जिस एयरफ़ील्ड पर ये आयोजित किया जाता है, उसी जगह पर एक ऐतिहासिक म्यूज़ियम भी है.

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES
इस म्यूज़ियम में पहले विश्व युद्ध से लेकर आज के दौर तक के एयरक्राफ़्ट देखे जा सकते हैं.

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES
हर साल आयोजित किए जाने वाले इस एयर शो में यूरोप और अमरीका के विंटेज यानी पुराने एयरक्राफ़्ट का प्रदर्शन किया जाता है.

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES
एयर शो के लिए लाए गए विंटेज विमान अब भी उड़ान भरने में सक्षम हैं.
इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि कितनी बेहतरी के साथ उनका रखरखाव किया जा रहा है.

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES
ला फेर्ते-एलैस एयर शो एक तरह से फ्रांस के विमानन उद्योग के सफ़र को ही रेखांकित करता है.
साल 2010 में इस एयर शो ने अपने आयोजन के 40 साल पूरे किए थे.

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES
ला फेर्ते-एलैस एयर शो जिस जगह आयोजित किया जाता है, उसकी एक और ख़ास बात है. इसका एयरोड्रम किसी फ़ॉर्म हाउस की तरह लगता है.
तीन हज़ार फुट लंबा इसका रनवे कंक्रीट या अलकतरे का नहीं है बल्कि ये घास की एक पट्टी है.

इमेज स्रोत, ALAIN JOCARD/AFP/GETTY IMAGES
ला फेर्ते-एलैस एयर शो का मुख्य फ़ोकस दुनिया के विमानन इतिहास को याद करना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












