गज़ा में 'मौत के खेल' के बाद फिर हिंसा की आशंका

इमेज स्रोत, EPA
सोमवार को इसराइली सेना ने अमरीकी दूतावास खुलने का विरोध कर रहे 55 लोगों को मार दिया था. मंगलवार को फ़लस्तीनी इलाक़ों में इसराइल के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों का एक और दौर शुरू हो सकता है.
आज फ़लस्तीनी लोग नकबा की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
70 वर्ष पहले 1948 में इसराइल के निर्माण के वक्त आज ही के दिन लाखों फ़लस्तीनी अपना घर बार छोड़ कर भागे थे.

इमेज स्रोत, EPA
गज़ा में हालात बेहद तनावग्रस्त रह सकते हैं क्योंकि वहां सोमवार को मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के लिए भारी भीड़ जुटने का अंदेशा है.
विरोध का कारण
कल हुई इस हिंसा की वजह अमरीकी दूतावास को तेल अवीव से हटाकर यरूशलम में स्थापित करना था.
फ़लस्तीनी इसका विरोध करते हैं क्योंकि वो पूर्वी यरूशलम को भविष्य में बनने वाले 'फ़लस्तीनी राष्ट्र' की राजधानी के रूप में देखते हैं.
फ़लस्तीनी अमरीका के इस क़दम को खुलेआम इसराइल का समर्थन मान रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़लस्तीनी प्रशासन का कहना है कि 55 की मौत के अलावा सोमवार को क़रीब 2,700 लोग घायल भी हुए हैं. ये गज़ा में 2014 के युद्ध के बाद सबसे हिंसक दिन था.
इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि सेना की कार्रवाई आत्मरक्षा में की गई है और उन्हें फ़लस्तीनी क्षेत्र पर शासन करने वाले इस्लामी गुट हमास से ख़तरा था क्योंकि वो इसराइल को तबाह करना चाहता है.

इमेज स्रोत, EPA
फ़लस्तीनी प्रशासन ने सोमवार के घटनाक्रम को नरसंहार बताया है जबकि संयुक्त राष्ट्र ने इसे मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन कहा है.
कब से चल रहा है विरोध
गज़ा पर शासन करने वाले मुस्लिम संगठन हमास पिछले छह हफ़्तों से इसे लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इसराइल का कहना है कि प्रदर्शनकारी सीमा पर लगे बाड़ को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. इसराइल इस बाड़ की कड़ाई से सुरक्षा करता है.
हमास के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सोमवार को हुई हिंसा में मारे गए लोगों में बच्चे भी हैं. गज़ा से मिल रही रिपोर्टों के मुताबिक़ वहां फ़लस्तीनियों ने पत्थर फेंके और आग लगाने के काम आने वाले बम चलाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके जवाब में इसराइल की ओर से स्नाइपरों ने गोलियां चलाईं. इसराइल की सेना का कहना है कि 35 हज़ार फ़लस्तीनी सीमा पर लगी बाड़ के पास दंगा कर रहे थे.
इसराइल का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन का मक़सद सीमा पर लगी बाड़ को तोड़ना और इससे लगे उसके रिहायशी इलाकों पर हमला करना था.
इसराइल की सेना ने बताया कि रफ़ा में सुरक्षा बाड़ के पास विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को उसने मार दिया. यहां तक कि इसराइल ने जबालिया में हमास की सैनिक चौकियों पर भी हवाई हमले किए हैं.
इन्हें भी पढ़ सकते हैं -
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












