अर्थ आवर: धरती को बचाने के लिए जब अंधेरे में डूब जाती है दुनिया

दुनिया की कुछ मशहूर इमारतें हर साल एक घंटे के लिए अंधेरे में डूब जाती हैं. ये बिजली संकट की वजह से नहीं था बल्कि दुनिया भर में शनिवार को 'अर्थ आवर' मनाया जा रहा था. इसका मक़सद दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को लेकर जागरूकता फैलाना है.

इसकी शुरुआत साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया में हुई थी. साल 2010 में ये दुनिया के 120 देशों में अपनाया गया था जबकि इस बरस 187 देशों ने इसमें हिस्सा लिया.

हम दुनिया भर के कुछ प्रमुख शहरों के बारे में आपको बता रहे हैं जहां शनिवार (24 मार्च, 2018) को बत्तियां बुझा दी गईं.

सिडनी, ऑस्ट्रेलिया - हार्बर ब्रिज एंड ओपेरा हाउस

'अर्थ आवर' के पहले

ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, AFP

'अर्थ आवर' के दौरान

ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, AFP

चीन का नेशनल स्टेडियम (बर्ड्स नेस्ट), बीजिंग

'अर्थ आवर' के पहले

चीन

इमेज स्रोत, EPA

'अर्थ आवर' के दौरान

चीन

इमेज स्रोत, EPA

मलेशिया का पेट्रोनस टावर्स, क्वाला लंपुर

'अर्थ आवर' के पहले

मलेशिया

इमेज स्रोत, EPA

'अर्थ आवर' के दौरान

मलेशिया

इमेज स्रोत, EPA

ताइपेई 101, ताइवान

'अर्थ आवर' के पहले

ताइवान

इमेज स्रोत, EPA

'अर्थ आवर' के दौरान

ताइवान

इमेज स्रोत, EPA

सुपरट्री ग्रोव सिंगापुर

'अर्थ आवर' के पहले

सिंगापुर

इमेज स्रोत, Reuters

'अर्थ आवर' के दौरान

सिंगापुर

इमेज स्रोत, Reuters

इंडिया गेट, नई दिल्ली

'अर्थ आवर' के पहले

नई दिल्ली

इमेज स्रोत, AFP/Getty

'अर्थ आवर' के दौरान

नई दिल्ली

इमेज स्रोत, AFP/Getty

क्राइस्ट द सेवियर कथिड्रल, मॉस्को

'अर्थ आवर' के पहले

रूस

इमेज स्रोत, EPA

'अर्थ आवर' के दौरान

रूस

इमेज स्रोत, EPA

कोलोज़ियम, रोम, इटली

'अर्थ आवर' के पहले

रोम, इटली

इमेज स्रोत, AFP/Getty

'अर्थ आवर' के दौरान

रोम, इटली

इमेज स्रोत, AFP/Getty

पार्थेनॉन टेंपल, एथेंस, ग्रीस

'अर्थ आवर' के पहले

ग्रीस

इमेज स्रोत, Reuters

'अर्थ आवर' के दौरान

ग्रीस

इमेज स्रोत, Reuters

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)